दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍टार तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल 2024 से बाहर, 29 गेंदों में शतक ठोकने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को मिली जगह

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आईपीएल 2024 से पहले जोरदार झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक फ्रेजर मैकगर्क को लुंगी एनगिडी के विकल्‍प के रूप में अपने खेमे में शामिल किया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्‍स के खिलाफ करेगा।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Fri, 15 Mar 2024 10:50 AM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2024 10:50 AM (IST)
दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍टार तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल 2024 से बाहर, 29 गेंदों में शतक ठोकने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को मिली जगह
लुंगी एनगिडी की जगह जैक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्‍ली कैपिटल्‍स में मिली जगह

HighLights

  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आईपीएल 2024 से बाहर
  • ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्‍ली ने किया शामिल
  • दिल्‍ली आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तगड़ा झटका लगा है। स्‍टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने के कारण आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। दिल्‍ली के लिए यह पिछले कुछ दिनों में दूसरी बुरी खबर है। इससे पहले स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेकर हैरान किया था।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ऑस्‍ट्रे‍लियाई ऑलराउंडर जैक फ्रेजर मैकगर्क को एनगिडी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है। ऑलराउंडर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दो वनडे मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स से वो अपनी रिजर्व प्राइस 50 लाख रुपये में जुड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक लुंगी एनगिडी को एसए20 प्‍लेऑफ के दौरान कमर में चोट लगी थी, जिससे वो अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं।

फ्रेजर का कमाल

ऑस्‍ट्रेलिया के जैक फ्रेजर- मैकगर्क तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो लिस्‍ट ए मैच में केवल 29 गेंदों में शतक ठोककर सुर्खियों में छाए थे। साउथ ऑस्‍ट्रेलिया के खेलते हुए फ्रेजर ने केवल 29 गेंदों में शतक जड़कर एबी डीविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। फ्रेजर ने 38 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्‍के की मदद से 125 रन बनाए थे। उन्‍होंने बीबीएल 2024 में 8 पारियों में 158.64 के स्‍ट्राइक रेट से 257 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए फिट करार दिए जाने के बाद Rishabh Pant ने दिया पहला रिएक्‍शन, इंस्‍टा पोस्‍ट ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

पोंटिंग हैं फ्रेजर के मुरीद

बता दें कि जैक फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट की नई सनसनी माना जा रहा है। इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग में रिकी पोंटिंग ने फ्रेजर का काफी समर्थन किया था। पोंटिंग ने 21 साल के फ्रेजर को भविष्‍य का टेस्‍ट सितारा भी करार दिया और कहा कि वो उन्‍हें युवा डेविड वॉर्नर की याद दिलाते हैं। आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ही हैं। ऐसे में जैक फ्रेजर मैकगर्क को खेलने के कई मौके मिल सकते हैं।

दिल्‍ली के पास स्‍टार विदेशियों की भरमार

वैसे, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास पहले से ही कई स्‍टार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके रहते जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिलना मुश्किल है। कैपिटल्‍स के पास मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, एनरिच नॉर्ट्जे, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, झाय रिचर्डसन और शाई होप पहले से ही शामिल हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल 2024 के लिए अपडेट स्‍क्‍वाड:

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, पृथ्‍वी शॉ, खलील अहमद, ललित यादव, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, यश धुल, विक्‍की ओस्‍त्‍वाल, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख दार, सुमित कुमार, स्‍वास्तिक चिकारा, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिचर्ड नॉर्ट्जे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, झाय रिचर्डसन और शाई होप।

यह भी पढ़ें: Harry Brook ने IPL 2024 से नाम लिया वापस, खिलाड़ी ने खुद बताया दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने का दुखद कारण

chat bot
आपका साथी