क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद इस बार अति साधारण टीम नजर आ रही है। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने अब तक अपनी टीम के लिए सारे रन बनाए हैं। टीम का अन्य कोई खिलाड़ी आइपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। विदेशी खिलाड़ी रवि बोपारा और मोर्गन

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 07 May 2015 01:36 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 01:38 AM (IST)
क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन  नहीं कर सकी है सनराइजर्स

(रवि शास्त्री का कॉलम)

सनराइजर्स हैदराबाद इस बार अति साधारण टीम नजर आ रही है। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने अब तक अपनी टीम के लिए सारे रन बनाए हैं। टीम का अन्य कोई खिलाड़ी आइपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। विदेशी खिलाड़ी रवि बोपारा और मोर्गन या उभरते स्टार लोकेश राहुल बेअसर साबित हुए हैं। थोड़े बहुत रन नमन ओझा ने बनाए हैं। वार्नर को जिस रोमांचकारी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है वह लगातार उसी अंदाज में खेल रहे हैं। तेजी से रन बटोरने की क्षमता और कवर ड्राइव पर अच्छे शॉट्स वार्नर को दूसरों से अलग करते हैं। धवन ने अपनी क्षमता का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने साबित किया कि वह कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और क्या कर सकते हैं। वह अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

हैदराबाद को अपनी शुरुआत को मैच जीतने लायक रन बनाने में तब्दील करना होगा। निश्चित रूप से टीम के ऊपर मानसिक थकान हावी हो गई है जो उनके खेल को प्रभावित कर रही है। बल्लेबाजी के साथ सनराइजर्स की गेंदबाजी भी साधारण है। डेल स्टेन और इशांत शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उत्कृष्ट गेंदबाजी की, जबकि ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा में निरंतरता की कमी दिखी। कुल मिलाकर हैदराबाद ने अब तक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। गुरुवार को उसका मुकाबला शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स से होना है।

राजस्थान ने खेल के हर विभाग में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश किया है। क्रिकेट के नजरिये से देखें तो यह मैच वार्नर बनाम अजिंक्य रहाणे होगा और यही इसकी खासियत होगी। दोनों अपनी टीमों के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्नर ज्यादा विध्वंसक हैं।

(टीसीएम)

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी