10 हजार रन बनाने वाले पहला पाकिस्तानी खिलाड़ी बनना चाहते हैं यूनिस

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क और श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने बेशक क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान अभी इस मूड में नहीं हैं। यूनिस का सपना है कि वो पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 08:34 PM (IST)
10 हजार रन बनाने वाले पहला पाकिस्तानी खिलाड़ी बनना चाहते हैं यूनिस

कराची। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क और श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने बेशक क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान अभी इस मूड में नहीं हैं। यूनिस का सपना है कि वो पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनें। यूनिस 10 हजार रन के आंकड़े से अब 1186 रन दूर हैं।

यूनिस ने कहा, 'मैं हमेशा से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ खास करना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करना अब मेरा सपना है। पाकिस्तान के लिए 10 हजार टेस्ट रन बनाना एक महान सफलता होगी और मुझे भरोसा है कि अगर मैंने अपने अंदर रनों की भूख बरकरार रखी तो ये आंकड़ा मैं हासिल कर सकता हूं। मैं अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ अपने रन बनाने की काबिलियत को और निखारना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए बरकरार हूं क्योंकि 2010 के बाद से हमनें वहां कोई सीरीज नहीं खेली है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी