बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 148 अंक उछला

वैश्रि्वक संकेतों के साथ बुधवार को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:24 AM (IST)
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 148 अंक उछला

मुंबई। वैश्रि्वक संकेतों के साथ बुधवार को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ 26,590 के स्तर पर देखा गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक की उछाल के साथ 7,940 पर है।

इस दौरान जिंदल स्टील, ओएनसीजी, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, भारती एयरटेल और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 1.9-1.2 फीसद मजबूत हुए हैं। हालांकि गेल, टीसीएस, एचयूएल, केर्न इंडिया, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.2 फीसद की गिरावट देखी गई।

मिडकैप शेयरों में रिसा इंटरनेशनल, हैवेल्स इंडिया, टोरेंट पावर, बीईएल और पीपावाव डिफेंस सबसे ज्यादा 9.9-4.1 फीसद तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्रीराम ईपीसी, गणेश हाउसिंग, वीनस रेमेडीज, इंडिया टूरिज्म और रिको इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा 20-5 फीसद तक चढ़े हैं।

पढ़ें: महंगाई के बावजूद नहीं बढ़ी पीएफ की ब्याज दर

chat bot
आपका साथी