Move to Jagran APP

India Inc. के रेवेन्यू में आ रही है गिरावट, सितंबर 2021 के बाद से जारी है नरमी: क्रिसिल रिपोर्ट

भारत के कारोबारी जगत (India Inc. ) में आई तेजी को लेकर क्रिसिल (Crisil Report) ने एक रिपोर्ट पेश किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत के कारोबारी जगत के रेवेन्यू में 4-6 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह वृद्धि सितंबर 2021 में शुरू हुई कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद से सबसे धीमी तिमाही वृद्धि है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 29 Apr 2024 04:28 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:28 PM (IST)
India Inc. के रेवेन्यू में आ रही है गिरावट

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के कारोबारी जगत (India Inc. ) को लेकर क्रिसिल ने रिपोर्ट (Crisil Report) पेश किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत के कारोबारी जगत के रेवेन्यू में 4-6 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की संभावना है।

loksabha election banner

यह सितंबर 2021 में शुरू हुई कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद से सबसे धीमी तिमाही वृद्धि है। क्रिसिल की यह रिपोर्ट 350 कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें वित्तीय सेवाओं और तेल और गैस क्षेत्र की फर्मों को शामिल नहीं किया गया है।

क्रिसिल रिपोर्ट में कहा गया कि

पिछले वर्षों में मजबूत वृद्धि के बाद यह नरमी आई है। क्रिसिल द्वारा निगरानी किए गए 47 क्षेत्रों में से केवल 12 में तिमाही के लिए क्रमिक और साल-दर-साल राजस्व वृद्धि में सुधार होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Credit Card Usage Tips: क्रेडिट कार्ड को करें इस तरह से मैनेज, कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे

किस सेक्टर में कितनी तेजी

जनवरी-मार्च तिमाही में गैर जरूरी सामानों और सर्विस के परफॉर्मेंस में भी सुधार होने की उम्मीद है। पिछले साल ज्यादा मांग और कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्रों में मांग में आई तेजी से रिटेल सेक्टर में लगातार तेरहवीं तिमाही में वृद्धि हुई है। गैर जरूर सर्वेस जैसे एयरलाइंस और होटल, एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां), शादियों और कॉर्पोरेट यात्रा में उछाल से भी लाभ हुआ है।

हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान स्थिर मांग की गति के बावजूद सीमेंट सेक्टर ने मध्यम राजस्व वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उच्च आपूर्ति और तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच कीमतें दबाव में रहीं।

यह भी पढ़ें- Bank Holiday in May 2024: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.