बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 261 अंक लुढ़का और निफ्टी 8214 पर बंद

हफ्ते के पहले दिन ही बाजार की निराशाजनक शुरुआत हुई और दिनभर सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में रहा। आज कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 27177 पर बंद हुआ और निफ्टी लुढ़ककर 8214 पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 04:39 PM (IST)
बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 261 अंक लुढ़का और निफ्टी 8214 पर बंद

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन ही बाजार की निराशाजनक शुरुआत हुई और दिनभर सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में रहा। आज कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 27177 पर बंद हुआ और निफ्टी लुढ़ककर 8214 पर बंद हुआ।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 261 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 27177 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.5 अंक यानि 1.1 फीसदी गिरकर 8214 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जोरदार बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है और 10220 के नीचे बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 10700 के नीचे बंद हुआ है। वहीं, आज रियल्टी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई। सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स में जहां 4 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई है, तो वहीं फार्मा इंडेक्स में भी 2.25 फीसदी गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी में 1.3 फीसदी की गिरावट हुई औऱ यह 17800 के नीचे बंद हुआ। वहीं, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट देखने को मिली।

आज दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी सबसे ज्यादा 6.2-2.9 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि मारुति सुजुकी, वेदांता, विप्रो, आइडिया, पीएनबी, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 3.25-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, स्ट्राइड्स आर्कोलैब, सिम्फनी, गुजरात गैस और अपोलो हॉस्पिटल्स सबसे ज्यादा 11.5-10 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ऑरिकॉन एंटरप्राइजेज, शासून फार्मा, रोल्टा, लॉयड इलेक्ट्रिक और फुलफोर्ड सबसे ज्यादा 11.8-10.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक अभी बाजार में आगे भी गिरावट का रूख जारी रहेगा और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी हावी रहेगी। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 63.57 के स्तर पर है। अनुमान है कि आनेवाले दिनो में रुपया गिरकर 69 प्रति डॉलर तक जा सकता है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी