S&P ने भारत की रेटिंग में लगातार 13वें साल नहीं किया कोई बदलाव, 2021 से सुधार का लगाया अनुमान

GDP Growth वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी की रफ्तार 4.2 फीसद पर रही जो पिछले 11 साल की सबसे सुस्त रफ्तार थी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:44 AM (IST)
S&P ने भारत की रेटिंग में लगातार 13वें साल नहीं किया कोई बदलाव, 2021 से सुधार का लगाया अनुमान
S&P ने भारत की रेटिंग में लगातार 13वें साल नहीं किया कोई बदलाव, 2021 से सुधार का लगाया अनुमान

नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में लगातार 13वें साल कोई बदलाव नहीं किया है। एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को 'BBB-' पर अपरिवर्तित रखा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि आर्थिक एवं राजकोषीय स्थिति में स्थिरता आएगी और 2021 से रिकवरी देखने को मिलेगी। S&P ने भारत के आर्थिक परिदृश्य को 'स्थिर' बताया है। एजेंसी ने कहा है कि लंबी अवधि की विकास दर को लेकर जोखिम बढ़ा है लेकिन भारत की रेटिंग देश की औसत से बेहतर जीडीपी वृद्धि दर को दिखाती है। रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष  में भारत की अर्थव्यवस्था में पांच फीसद की दर से संकुचन का अनुमान जाहिर किया है।  

(यह भी पढ़ेंः Savings Account पर ये बैंक दे रहा है 7% ब्याज, कई बैंकों की FD से भी ज्यादा मिल रहा इंटरेस्ट)  

एजेंसी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 8.5 फीसद तक पहुंच सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 फीसद की दर से आर्थिक वृद्धि का अनुमान एजेंसी ने लगाया है। 

वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी की रफ्तार 4.2 फीसद पर रही, जो पिछले 11 साल की सबसे सुस्त रफ्तार थी। 

S&P की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''भारत में लंबी अवधि की वृद्धि दर को लेकर जोखिम बढ़ा है लेकिन वर्तमान में जारी आर्थिक सुधारों को अगर ठीक ढंग से लागू किया गया तो भारत की वृद्धि दर अन्य देशों से बेहतर रहेगी।''

(यह भी पढ़ेंः आनन्द महिंद्रा ने इस स्टार्टअप में किया 10 लाख डॉलर का निवेश, जानें किस बिजनेस में है यह कंपनी) 

S&P ने कहा है कि भारत की मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाएं नीतिगत स्थिरता को बढ़ावा देती हैं। Fitch Ratings ने भी भारत की रेटिंग को 'BBB-' पर रखा है। फिच ने भी वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में पांच फीसद के संकुचन की बात कही है। वहीं, अगले वित्त वर्ष में 9.5 फीसद की तेज वृद्धि दर का अनुमान जाहिर किया है।

chat bot
आपका साथी