न्यू ईयर बना 'ब्लैक आउट डे', जरा संभलकर बोलना हेलो

नए साल पर अगर आप फोन और एसएसएस करके दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते हैं तो जरा संभल जाएं। आपको बधाई देना महंगा पड़ सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने साल 2013 के लिए ब्लैक डे लिस्ट को जारी कर दिया है। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया, रिलांयस और टाटा जैसी मोबाइल सर्विस कंपनियां 31 दिसंबर

By Edited By: Publish:Tue, 31 Dec 2013 01:22 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
न्यू ईयर बना 'ब्लैक आउट डे', जरा संभलकर बोलना हेलो

नई दिल्ली। नए साल पर अगर आप फोन और एसएसएस करके दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते हैं तो जरा संभल जाएं। आपको बधाई देना महंगा पड़ सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने साल 2013 के लिए ब्लैक डे लिस्ट को जारी कर दिया है। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया, रिलांयस और टाटा जैसी मोबाइल सर्विस कंपनियां 31 दिसंबर और पहली जनवरी को ब्लैक आउट-डे मनाएंगी।

इसकी वजह से करोड़ों उपभोक्ताओं के फ्री एसएमएस और सस्ती कॉल वाले वाउचर 30 दिसंबर की आधी रात से ही काम करना बंद कर देंगे। इस दौरान उन्हें एसएमएस और कॉल का पूरा पैसा देना पड़ेगा। ब्लैक-डे पर सस्ती कॉल करने के लिए लोगों द्वारा डाले जाने वाले टैरिफ वाउचर किसी काम के नहीं रहेंगे। फिर चाहे आपका नंबर प्री-पेड हो या पोस्टपेड।

ईएमआइ पर फोन लो, फिर पुराना होने पर नया लो, सैंगसंग की 'स्टे न्यू' स्कीम

ब्लैक आउट-डे के दौरान आपके पास मैसेज भेजने के अन्य विकल्प भी हैं। ई-मेल, फेसबुक, वॉट्सऐप, वी-चैट, हाईक, स्काइपी, चैट-ऑन, किक मैसेंजर, वाइबर, लाइन, फेसबुक मैसेंजर, गु्रप मी व लाइव प्रोफाइल जैसी कई ऐप्स से बधाई संदेश मुफ्त भेजे जा सकते हैं।

बीते वर्ष में सस्ते एंड्रायड हैंडसेट के सौगात

बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ट्राई ने सभी कंपनियों को साल में 5 ब्लैक आउट-डे मनाने की छूट दे रखी है। कंपनियां अपने हिसाब से ये दिन तय करती हैं। एयरटेल ने अपने पांच दिन तय कर लिए हैं। इसमें 1 जनवरी, 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे), 27 मार्च (होली), 3 नवंबर (दिवाली), 31 दिसंबर (नया साल) शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी