सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएमआइ पर फोन लो, फिर पुराना होने पर नया लो, सैंगसंग की 'स्टे न्यू' स्कीम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    मोबाइल हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने के लिए सैमसंग ने एक योजना पेश की है। ग्राहकों को पुराने के बदले नया फोन देना और फोन को ईएमआई पर बेचा, सैमसंग की नई रणन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने के लिए सैमसंग ने एक योजना पेश की है। ग्राहकों को पुराने के बदले नया फोन देना और फोन को ईएमआई पर बेचा, सैमसंग की नई रणनीति में शामिल हुए हैं। इन नई योजना के तहत ग्राहक किस्तों पर मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और छह माह बाद अपग्रेडेशन कर सकेंगे यानी नया फोन ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग मोबाइल्स एवं आईटी के कंट्री प्रमुख विनीज तनेजा ने बयान में कहा, 'हम नए ग्राहकों को सैमसंग परिवार में शामिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यह न केवल 18 माह की ईएमआई पेशकश है, बल्कि इससे जरिये 'ईजी बायबैक' की पेशकश भी की गई है, जिससे ग्राहकों को नए मॉडलाें पर अपग्रेड होने में मदद मिलेगी।'

    भारत आया सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2

    इस 'स्टेन्यू' योजना के दायरे में जो स्मार्टफोन आएंगे उनमें गैलेक्सी नोट 3, गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग एस4, सैमसंग एस4 मिनी, सैमसंग एस3, गैलेक्सी टैब 3 तथा गैलेक्सी टैब 10.1 शामिल हैं। कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटीबैंक व स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ करार किया है।

    सैमसंग के सामने धाराशायी हुआ एप्पल

    ग्राहक इन स्मार्टफोन को बताए गए किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 18 माह की इंस्टॉलमेंट स्कीम के जरिए खरीद सकते हैं। इस योजना को देशभर में 1 जनवरी से 31 मार्च तक जारी रखा जाएगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें