Move to Jagran APP

बीते वर्ष में सस्ते एंड्रायड हैंडसेट के सौगात

वर्ष 2013 में तकनीक की दुनिया ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले एंड्रायड हैंडसेट उपलब्ध कराए। हम आपको कुछ हैंडसेट की कीमत और खूबियां बता रहे। नए वर्ष में बीते वर्ष की सौगात को देखें और चुन लीजिए अपना मनपसंद हैंडसेट ।

By Edited By: Published: Fri, 27 Dec 2013 05:29 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2013 05:29 PM (IST)
बीते वर्ष में सस्ते एंड्रायड हैंडसेट के सौगात

नई दिल्ली। वर्ष 2013 में तकनीक की दुनिया ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले एंड्रायड हैंडसेट उपलब्ध कराए। हम आपको कुछ हैंडसेट की कीमत और खूबियां बता रहे। नए वर्ष में बीते वर्ष की सौगात को देखें और चुन लीजिए अपना मनपसंद हैंडसेट ।

loksabha election banner

1. सैमसंग गैलेक्सी वाई एस5360

सैमसंग बजट फोन एक एंड्रायड टचस्क्रीन स्मार्टफोन है जो एंड्रायड वी 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह 832 एमएचजेड प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रायड सेट टीएफटी स्क्रीन वाला है और इसका रिज्योलूशन 320 गुणा 240 है। इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा है और 1200 एमएएच की बैट्री भी है। इंटर्नल मेमोरी 160 एमबी है जो माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

इसकी कीमत 5600 रुपये है।

2. कार्बन ए15

कार्बन ए 15 एंड्रायड वी 4.0 आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस बजट फोन में 1 जीएचजेड प्रोसेसर है साथ ही डुअल सिम सपोर्ट भी। ए 15 में 4 इंच का डिसप्ले साइज है और 480 गुणा 800 पिक्सल रिज्योलूशन है। कार्बन ए15 में 3 मेगापिक्सल कैमरा और 1420 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी है। ए 15 में इंटरनल मेमोरी 4जीबी और एक्सटर्नल मेमोरी 32 जीबी तक एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

इसकी कीमत 5399 रुपये हैं।

3. सैमसंग गैलेक्सी वाइ डुओस एस 5302

यह हैंडसेट एंड्रायड जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 832 एमएचजेड प्रोसेसर है साथ ही इसमें 240 गुणा 320 पिक्सल रिज्योलूशन वाला एलसीडी कैपसिटीव टचस्क्रीन है। इसमें 1200 एमएएच बैटरी,ं 2 मेगापिक्सल कैमरा है। इस डुअल सिम वाले फोन में 4 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी कीमत 5990 रुपये है।

4. माइक्रोमैक्स निंजा ए 89

माइक्रोमैक्स की सीरीज में निंजा ए 89 सर्वोत्तम फोन में से एक है। माइक्रोमैक्स निंजा ए 89 एंड्रायड वी 4.0 आइस क्रीम सैंडविच के साथ आया है। साथ ही इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर भी है। इसमें 3.97 इंच का 480 गुणा 800 पिक्सल का टीएफटी कैपसिटीव टचस्क्रीन है। इसमें बेस्ट शॉट के लिए 3 एमपी का कैमरा है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।

इसकी कीमत 7000 रुपये तक है।

5. जोलो ए 500

जोलो 500 में 1 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन है। इसमें 4 इंच का टीएफटी कैपसिटीव स्क्रीन है तथा इसका डिसप्ले रिज्योलूशन 480 गुणा 800 पिक्सल का है। डुअल कोर प्रोसेसर वाला जोलो 500 एंड्रायड वी 4.0 आइसीएस पर आधारित है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें वाई फाई कनेक्टीविटी ऑप्शन भी है। इसमें 1500 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी है।

इसकी कीमत 6999 रुपये है।

6. सैमसंग गैलेक्सी वाइ डुओस एस 6102

सैमसंग गैलेक्सी वाइ डुओस एस 6102 गूगल के एंड्रायड ओएस जिंजरब्रेड पर आधारित है। यह 832 एमएचजेड प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3.14 इंच का कैपसिटीव टचस्क्रीन व टचविज यूजर इंटरफेस है। इसमें 3 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें160 एमबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी कीमत 6999 रुपये है।

7. एचटीसी एक्सप्लोरर

यह अक्टूबर 2011 में लांच हृुआ और अभी तक बाजार में नये सेटों से टक्कर ले रहा। यह फोन एंड्रायड वी 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा। यह 3.2 इंच कैपसिटीव टचस्क्रीन, 600 एमएचजेड स्कार्पियन प्रोसेसर व 3 एमपी प्राइमरी कैमरा से लैस है। 2जी, 3जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ यह एक्टिव व मेटैलिक ब्लैक, एक्टिव व मेटैलिक नेवी कलर्स में उपलब्ध है। इसमें एफएम व वाई फाई भी है।

इसकी कीमत 7490 रुपये हैं।

8. जोलो ए 700

7999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह फोन आकर्षक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया। यह एंड्रायड वी 4.0 आइसीएस 700, 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर व 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 960 गुणा 540 पिक्सल रिज्योलूशन वाला 4.5 इंच आइपीएस एलसीडी कैपसिटीव टचस्क्रीन सपोर्ट है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा है। इसमें 4 जीबी का इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह वाई फाई से भी लैस है।

9. सोनी एक्सपीरिया टीपो

सोनी एक्सपीरिया टीपो स्टाइलिश बजट स्मार्टफोन है। इसमें 320 गुणा 480 पिक्सल के रिज्योलूशन वाला 3.2 इंच का टीएफटी कैपसिटीव टच स्क्रीन है। साथ ही इसमें 800 एमएचजेड स्कोर्पियन प्रोसेसर है। इसमें 3.2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी है।

इसकी कीमत 8490 रुपया है।

10. सैमसंग गैलेक्सी ऐस एस5830आई

एंड्रायड वी 2.3 जिंजरब्रेड पर चलने वाला यह एंड्रायड फोन 800 एमएचजेड आर्म11 प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस 5830 में 3.5इंच टीएफटी एचवीजीए एलसीडी स्क्रीन है। गैलेक्सी ऐस एस5830आई में एलईडी फ्लैश व 2 एक्स डिजिटल जूम लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। यह 3जी फोन 1350 एमएएच बैटरी से लैस है। यह 3जी एचएसडीपीए कनेक्टिीविटी को सपोर्ट करता है।

इसकी कीमत 8799 रुपये है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.