क्रूड में गिरावट और RBI की घोषणा से लगातार सातवें दिन उछला बाजार, 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने कुल 144.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:20 PM (IST)
क्रूड में गिरावट और RBI की घोषणा से लगातार सातवें दिन उछला बाजार, 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
क्रूड में गिरावट और RBI की घोषणा से लगातार सातवें दिन उछला बाजार, 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन जारी तेजी से निवेशकों को भारी राहत मिली है। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 137.25 अंकों की तेजी के साथ 36,484.33 पर बंद हुआ वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10,950 के स्तर को पार करने में सफल रहा।

निफ्टी 58.60 अंकों की तेजी के साथ 10,967.30 पर बंद हुआ। निफ्टी में 34 शेयर हरे निशान में जबकि 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं एक शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में रही वहीं सन फार्मा, इंफोसिस और टीसीएस लाल निशान में बंद हुए।

बुधवार को सेंसेक्स सुबह 94.38 अंकों की मजबूती के साथ 36,441.46 पर जबकि निफ्टी 21.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,930.55 पर खुला।

क्रूड में गिरावट और RBI की राहत कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से खुले बाजार से बॉन्ड खरीदारी की घोषणा ने बाजार की चाल को गति दी।

कच्चे तेल की कीमतें पिछले 16 महीनों के निचले स्तर पर जा चुकी हैं और इससे रुपये में मजबूती आई है। मांग से अधिक आपूर्ति होने की आशंका में कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को 5 फीसद की भारी गिरावट आई और यह 58 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा।

तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से रुपये में मजबूती आई है, जिसने चालू खाता घाटा के मोर्चे पर राहत दी है। वहीं आरबीआई की तरफ से बॉन्ड खरीदारी के जरिए बाजार में अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने के फैसले ने सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को मजबूत किया। दिसंबर महीने में आरबीआई 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगा।

एफआईआई की खरीदारी नवंबर महीने में बाजार को चौतरफा खरीदारी से भी राहत मिली है। पिछले महीने संस्थागत विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1.76 अरब डॉलर की खरीदारी की और दिसंबर महीने में अब तक एफआईआई इक्विटी और डेट मार्केट में करीब 67 करोड़ डॉलर की खरीदारी कर चुके हैं।

एफआईआई खरीदारी से एफएमसीजी, ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स को चमक मिली है वहीं आईटी स्टॉक्स में गिरावट आई है। एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने कुल 144.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

यह भी पढ़ें: खतरे में Jio स्पेक्ट्रम डील!, रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट 

chat bot
आपका साथी