अब नौकरी जाने पर आपकी ईएमआई चुकाएगी इंश्योरेंस कंपनी

अगर नौकरी चले जाने का डर से आप होम लोन नहीं लेते या दूसरे बड़े लोन लेने से पहले दस बार सोचते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इंश्योरेंस कंपनी रॉयल सुंदरम एक ऐसा इंश्योरेंस प्रॉडक्ट लेकर आया है जिसमें कंपनी आपके होम लोन की तीन किश्तें अदा

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:15 AM (IST)
अब नौकरी जाने पर आपकी ईएमआई चुकाएगी इंश्योरेंस कंपनी

चेन्नई। अगर नौकरी चले जाने का डर से आप होम लोन नहीं लेते या दूसरे बड़े लोन लेने से पहले दस बार सोचते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इंश्योरेंस कंपनी रॉयल सुंदरम एक ऐसा इंश्योरेंस प्रॉडक्ट लेकर आया है जिसमें कंपनी आपके होम लोन की तीन किश्तें अदा करेगी।

रॉयल सुंदरम ने हाल ही में सैलरीड एंप्लॉयीज के लिए सेफ लोन शील्ड पॉलिसी लांच की है जिसमें ज्यादा से ज्यादा तीन होम लोन ईएमआई का भुगतान कंपनी करेगी। रॉयल सुंदरम के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिम्भट ने बताया, 'यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है जो किसी खतरनाक बीमारी या दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी या पूरी तरह विकलांग होने और नौकरी चले जाने के कारण अपने लोन का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं।'

नौकरी जाने से संबंधित इंश्योरेंस पॉलिसियां तो अभी हैं लेकिन वे गंभीर बीमारी प्लान या पर्सनल ऐक्सिडेंट प्लान के साथ मिलती हैं जिसके लिए 5 फीसदी से 10 फीसदी के बीच प्रीमियम सरचार्ज लगता है। इस तरह की पॉलिसियों में नौकरी से हटाए जाने, निष्कासित किए जाने या पॉलिसी की अवधि के दौरान अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने या छंटनी किए जाने की स्थिति में कंपनियां खर्च उठाती हैं लेकिन एंप्लॉयी की धोखाधड़ी या बेईमानी के कारण हटाए जाने की स्थिति में इन पॉलिसियों में किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाता है।

आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड में अंडर राइटिंग और क्लेम के चीफ संजय दत्ता ने बताया, 'इस प्रकार की पॉलिसियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। भारतीय इकॉनमी तेजी से बदल रही है और तकनीक के आने के कारण कई सेक्टरों में नौकरियों में कटौती की जा रही है।' लॉम्बार्ड के पास वर्तमान में नौकरी जाने से संबंधित पॉलिसी पर्सनल ऐक्सिडेंट के साथ-साथ गंभीर बीमारी की पॉलिसी के साथ लि या जा सकता है।

आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड की तरह ही एचडीएफसी अर्गो होम सुरक्षा प्लस पॉलिसी में आपको आपके संगठने के विलय या अधिग्रहण के बाद आपको गुलाबी पर्ची थमाए जाने की स्थिति में पॉलिसी का लाभ मिलता है। एचडीएफसी अर्गो के ऐग्जिक्युटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया, 'हमने इस पॉलिसी को इस बात को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है कि लोगों को अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग पॉलिसी नहीं लेनी पड़े।'

इस प्रकार के प्रॉडक्ट्स को लोकप्रिय होने के कारण इंश्योरेंस कंपनियां स्वेच्छा से इस्तीफा देने की स्थिति में भी पॉलिसी देने पर गौर कर रही है। उदाहरण के लिए बजाज अलियंज काम से स्टडी लीव की स्थिति में अस्थायी अवधि के लिए होम लोन का ईएमआई देने की योजना पर गौर कर रहा है।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी