डॉलर की मजबूती ने की सोने की चमक फीकी

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में मजबूत होते डॉलर का सीधा असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को न्यूयार्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत 1200 डॉलर प्रति औंस के आसपास थी। वहीं, स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 26 May 2015 12:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 12:53 PM (IST)
डॉलर की मजबूती ने की सोने की चमक फीकी

नई दिल्ली। डॉलर की मजबूती का असर वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को न्यूयार्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत 1200 डॉलर प्रति औंस के आसपास थी। वहीं, स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि सोमवार को लंदन और अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज बंद थे, इसलिए कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं हुई।

डॉलर की कीमतें पिछले एक महीने से सबसे उच्च स्तर पर है। जानकारों के मुताबिक अमेरिका में फेड एक्स द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है, इसलिए डॉलर के भाव बढ़े हुए हैं। वैश्विक बाजारों के असर से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें दबाव में है। उपर से शादी-ब्याह का मौसम बीत जाने के कारण सोने की मांग में भी कमी होने की आशंका है। इसलिए आने वाले दिनों में सोने की कीमत और घटने की संभावना है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी