भारती एयरटेल ने 4जी को लेकर अपने दावे को सही बताया

विज्ञापन नियामक एएससीआई ने कथित तौर पर गुमराह करने वाले 4जी विज्ञापन बंद करने का आदेश दिया था

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 02:22 PM (IST)
भारती एयरटेल ने 4जी को लेकर अपने दावे को सही बताया

मुंबई। भारती एयरटेल ने कहा है कि सबसे तेज गति की इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का उसका दावा सख्त जांच प्रक्रिया पर आधारित है। विज्ञापन नियामक एएससीआई ने कथित तौर पर गुमराह करने वाले 4जी विज्ञापन बंद करने का आदेश दिया था, जिसके बाद कंपनी का स्पष्टीकरण आया।

कंपनी ने कहा कि वह भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) को अपने विज्ञापन के समर्थन में तकनीकी आंकड़े मुहैया करा रही है। वह इस मसले की समीक्षा में तय प्रक्रिया का अनुपालन कर रही है। भारती एयरटेल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया, 'कंपनी को एएससीआई की ओर से अनुकूल प्रतिक्रिया का भरोसा है।'

बीएसई ने मीडिया में आई खबर पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था कि एएससीआई ने एयरटेल को 4जी के गुमराह करने वाले विज्ञापन बंद करने के लिए कहा है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि एयरटेल 4जी कनेक्शन पर सबसे तेज इंटरनेट गति की पेशकश कर रही है। कंपनी ने बीएसई को दिए जवाब में कहा '4जी सबसे तेजी गति से इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली टेक्नोलॉजी है। इसे वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया है।'

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी