अमोलवा स्टेशन के स्वरूप में नहीं होगा बदलाव

अमलोवा रेलवे स्टेशन पर ¨सगल लाइन बिछाए जाने के विरोध पर आधे दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के साथ बुधवार को वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:01 AM (IST)
अमोलवा स्टेशन के स्वरूप में नहीं होगा बदलाव
अमोलवा स्टेशन के स्वरूप में नहीं होगा बदलाव

बेतिया। अमलोवा रेलवे स्टेशन पर ¨सगल लाइन बिछाए जाने के विरोध पर आधे दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के साथ बुधवार को वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बैठक की। वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे व भाजपा के वरीय नेता शंकर शरण ¨सह की पहल से अमोलवा स्टेशन निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता कर मामला का निदान किया गया। सांसद से शिकायत करते हुए पंचायत समिति सदस्य व स्वतंत्रा सेनानी के पौत्र रामस्नेही चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि श्याम गुप्ता, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद चौबे, जितेंद्र महतो, प्रमोद प्रसाद, कृष्णापुरी, निशिकांत गिरी, हरिशंकर चौहान, शंभू यादव, दयाशंकर चौहान, सुरेंद्र ¨सह, एकबाली साह, अनिरुद्ध प्रसाद, शिव प्रसाद साह आदि ने कहा कि रेल प्रशासन अमोलवा स्टेशन को हाल्ट बनाकर और ¨सगल लाइन बिछाकर डेमू ट्रेन चलाना चाहता है। इस पर सांसद ने लोगों को आश्वस्त किया की ऐतिहासिक अमोलवा स्टेशन हमेशा स्टेशन ही रहेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जीएम से 8 अक्टूबर को मुलाकात कर बात हो चुकी है। उनके द्वारा आश्वासन मिल चुका है कि अमोलवा व गौनाहा स्टेशन ही रहेगा। किसी भी हाल में इसे हाल्ट नहीं बनाया जाएगा । उपस्थित ग्रामीणों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद को धन्यवाद दिया। लोगों ने यह भी बताया कि वन विभाग द्वारा रेल प्रशासन को पत्र दिया गया है कि गौनाहा रेलवे स्टेशन से भिखनाठोरी तक ट्रेन चलाने के लिए लाइन नही बिछाया जाए। इससे जंगली जानवरों के जान-माल की क्षति हो सकती है । सांसद ने कहा कि अगर उक्त पत्र मिल जाता है तो भिखनाठोरी तक रेल लाइन बिछवाने की लड़ाई लड़ूंगा। बीजेपी के वरीय नेता शंकर शरण ¨सह व उपस्थित लोगों ने सांसद से अमोलवा में वा¨शग पिट तथा गोदाम बनवाने की मांग की। सांसद ने कहा कि मैं खुद रेल मंत्री से मिलकर इसके लिए पहल करूँगा। सांसद ने बीडीसी रामस्नेही चौरसिया व भाजपा कार्यकर्ता को इस लड़ाई में सार्थक पहल करने के लिए बधाई दिया।

chat bot
आपका साथी