थरुहट और दोन में छठ पर्व की धूम

गोब‌र्द्धना, महापर्व छठ का खरना सोमवार को भक्तिमय ढंग से संपन्न हो गया। मंगलवार की संध्या में श्रदालु डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:40 PM (IST)
थरुहट और दोन में छठ पर्व की धूम
थरुहट और दोन में छठ पर्व की धूम

बगहा। गोब‌र्द्धना, महापर्व छठ का खरना सोमवार को भक्तिमय ढंग से संपन्न हो गया। मंगलवार की संध्या में श्रदालु डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे। सोमवार को छठ व्रतियों ने दिनभर बिना अन्न जल के उपवास रखा। तदुपरांत संध्या में मिट्टी के नए चूल्हे पर रसियाव रोटी तैयार की गई । फिर रात में पूजा अर्चना कर केले के पत्ते पर प्रसाद ग्रहण किया गया। व्रतियों ने पहले छठ मईया को भोग लगाया बाद में खुद रसियाव रोटी खाई। आस्था के महापर्व के लिए इलाके के घाटों पर तैयारी जोरशोर से चल रही है। गांवों के समीप स्थित नदियों, तालाबों आदि के आसपास साफ सफाई की गई है। इस संबंध में बखरी बाजार से निखिल कुमार ,¨पटू कुमार का कहना है कि बच्चों और बूढ़ो की सुरक्षा के लिए नदियों और तालाबों के किनारे पर बांस की बैरिके¨डग की जा रही है। इसके साथ साथ घाटों को बांस के बल्ले की सहायता लेकर रंगीन कपड़ों से सजाया जा रहा है। इसके तैयार करके घाट को अलग लुक दिया जाएगा। घाट तक जाने के लिए विशाल दरवाजे का निर्माण हुआ है। दरअसल दरवाजे के पास से ही बल्ले की सहायता से घाट तक प्रकाश की व्यवस्था हुई है। बगही सखुआनी गांव के मध्य स्थित पोखर के समीप छठ का घाट बनाया गया है। पुलिस निगरानी में होगी सूर्योपासना आस्था का महापर्व छठ को लेकर पुलिसकर्मियों ने भी कमर कस ली है। थाना क्षेत्र में सभी छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी। इस संबंध में गोब‌र्द्धना थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में विभिन्न घाटों को बनाने की तैयारी है। जिनमें डुमरी गांव, बगही सखुआनी ,बखरी बाजार ,बकवा चंद्रौल आदि गांवों में घाट बनाने की तैयारी की गई है। साथ ही इलाके में स्थित ढ़ोंगही ,मसान आदि के किनारे पर छठ घाट बनाए जा रहे है। इस दौरान छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस निगरानी में होगी। इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों को नियुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी