सकारात्मक संदेश देता है बापू का जीवनवृत्त, करें अनुकरण

भूकंम्परोधी मकान बनाने के आलावा विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए मकान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि भूकंपरोधी मकान इस क्षेत्र के लिए अनिवार्य हैं। हिमालय की तराई क्षेत्र में बसे इस जिले में भूकंप की संभावना सबसे अधिक है। यदि भूकंप की तीव्रता अधिक हुई और मकान भूकंपरोधी नहीं हुए तो फिर बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रशिक्षण में क्षेत्र के कई राज मिस्त्री शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:33 AM (IST)
सकारात्मक संदेश देता है बापू का जीवनवृत्त, करें अनुकरण
सकारात्मक संदेश देता है बापू का जीवनवृत्त, करें अनुकरण

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर सीआरसी में चल रहे गांधी कथा वाचन चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणाथियों को महात्मा गांधी के आदर्शों के बारे में संकल्प दिलाया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के तहत शिक्षकों को प्रश्ििक्षत किया जा रहा है। व्यवस्थापक वेदप्रकाश मिश्र, सीआरसीसी संतोष कुमार शर्मा एवं संध्या कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर समापन सत्र का उद्घाटन किया। प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर से सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च, एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गांधी कथा वाचन शुरू किया जाना है। गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सीआरसीसी श्री शर्मा ने कहा कि गांधी का जीवन अपने आप में संदेश है। उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। आज के समय में महात्मा गांधी के आचरण व्यवहार के रूप में हम सब के बीच जीवित हैं। प्रशिक्षण में महात्मा गांधी के बताए एकादश व्रत पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर सीआरसीसी संध्या कुमारी ने कहा कि गांधी कथा वाचन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बापू के जीवन से जुड़ी कथा कहानियों तथा पत्रों के माध्यम से छात्रों में नैतिकता की भावना को बढ़ावा देना है। व्यवस्थापक ने बताया कि इसे सभी स्कूलों में प्रार्थना सत्र में बच्चे इन कथा कहानियों को पढ़कर अन्य बच्चों को सुनाएंगे। जिससे बच्चों में गांधी के आदर्शों को अनुकरण करने में रुचि बढ़ेगी। मौके पर शिक्षक भोला पासवान, अनुज कुमार, जितेन्द्र, विद्या सागर राम, शकुन्तला कुमारी, शशि सिंह, धर्मदेव प्रसाद, पुष्पाजंलि कुमारी, जहांगीर आलम, इन्द्रमणी प्रसाद, दमयंती कुमारी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी