आवेदन पर आवेदन, कार्रवाई सिफर

हरनाटाड़ (पच), संवाद सूत्र : नौरंगिया थाना अंर्तगत महुअवा कटहरवा पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र महतो पर अमवा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 02:31 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 02:31 AM (IST)
आवेदन पर आवेदन, कार्रवाई सिफर

हरनाटाड़ (पच), संवाद सूत्र : नौरंगिया थाना अंर्तगत महुअवा कटहरवा पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र महतो पर अमवा कटैया गांव के दीनानाथ महतो, जारज तहतो, राजेंद्र महतो, मारकंडेय महतो, कुलदीप महतो, नागेंद्र बड़ड़िया, रविंद्र महतो, शिवशंकर महतो, उपमुखिया पति थानू महतो आदि ने आरोप लगाया है कि उन्हें न तो पूरा-पूरा राशन मिल रहा है और ना ही केरोसिन। ग्रामीणों का आरोप हैं कि डीलर के पास अनाज लेने जाते हैं तो सूची में पूरा अनाज अंकित कर मानक से कम अनाज देता है। विरोध करने पर कहता है कि लेना है तो लो नहीं तो जाकर कहीं भी शिकायत करों। मुझे किसी का डर नहीं है। लोगों का आरोप हैं अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व मुख्यमंत्री को आवेदन देने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से डीलर के दावे सत्य प्रतीत होने लगे हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी