Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: 'बड़े अंतर से चुनाव हार रहे Chirag Paswan', तेजस्वी का बड़ा दावा; Pawan Singh पर कही ऐसी बात

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि चिराग पासवान बड़े अंतर से हार रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान को सबसे पहले हार की मुबारकबाद देना चाहता हूं। हमारे पास जो सूचना आई है उसके अनुसार चिराग बड़े अंतर से चुनाव हार रहे हैं। उनके पास चुनाव का कोई प्रबंधन नहीं।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 22 May 2024 11:45 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 11:45 PM (IST)
चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर किए बड़े दावे। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। बुधवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पूर्व उन्होंने पटना में मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री बुरी तरह से थक चुके हैं और नाउम्मीद भी हो चुके हैं। उन्होंने चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी बड़े दावे किए।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रात को पटना आते हैं। उनके आने के बाद कुछ लोगों को बुलाकर विशेष निर्देश दिए जाते हैं।

तेजस्वी का दावा- बड़े अंतर से हार रहे चिराग पासवान

एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को सबसे पहले हार की मुबारकबाद देना चाहता हूं। हमारे पास जो सूचना आई है उसके अनुसार चिराग बड़े अंतर से चुनाव हार रहे हैं। उनके पास चुनाव का कोई प्रबंधन नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उनके कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें चुनाव हरवा दिया।

कुशवाहा को हराने की साजिश का लगाया आरोप

पवन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उनको भाजपा से निकाला गया है, यह हमारा मुद्दा नहीं है। उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। काराकाट के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कुशवाहा को हराने की साजिश हुई है। दिखावटी कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले अंदर ही अंदर उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: देश ही नहीं विदेशों में भी मुजफ्फरपुर की लीची की धूम, लंदन और दुबई भेजी जाएगी खेप; अपेडा करेगी मदद

सारण में 25 मई तक जारी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक, महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव के चलते लिया गया फैसला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.