गाव-गाव में फैलाई जा रही मतदाता जागरूकता

जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई प्रखंडों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। स्कूलों में स्काउट गाइड के कैडेट और शिक्षक चेतना सत्र के बाद स्कूलों के पोषक क्षेत्रों में अभियान चलाकर मतदाताओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:27 AM (IST)
गाव-गाव में फैलाई जा रही मतदाता जागरूकता
गाव-गाव में फैलाई जा रही मतदाता जागरूकता

जागरण संवाददाता, हाजीपुर:

जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई प्रखंडों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। स्कूलों में स्काउट गाइड के कैडेट और शिक्षक चेतना सत्र के बाद स्कूलों के पोषक क्षेत्रों में अभियान चलाकर मतदाताओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि मतदान के दिन सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें और फिर अन्य काम करें। जागरूकता अभियान में छात्राएं भी पीछे नहीं हैं। वे न केवल स्कूलों में रंगोली तैयार कर रहीं हैं, बल्कि हाथों में मेहंदी रचाकर भी जागरूकता ला रही हैं। स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों को भी घर जाकर मतदान के लिए बता रहे हैं।

गोरौल के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमराज और स्वीप कोषाग के प्रभारी सह स्काउट गाइड के प्रखंड प्रभारी धमर्ेंद्र कुमार बताते हैं कि जागरूकता अभियान का अच्छा असर हो रहा है। वैशाली लोकसभा में 12 मई को चुनाव है। निश्चित रूप से उसके पहले प्रखंड के एक-एक गाव में मतदाताओं को जागरूक करने में सफलता मिलेगी। इस बार कोशिश है कि दिव्याग मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। दिव्याग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाइड के कैडेटों को बूथों पर लगाया जाएगा। पूरे प्रखंड में घटी बजाओ अभियान चला वोटरों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे मतदान के दिन हर स्थिति में बूथ पर जाएं और अपना वोट गिराएं

chat bot
आपका साथी