नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

वैशाली। पातेपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख, उपप्रमुख एवं अन्­य जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं सम्­मा

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 10:42 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

वैशाली। पातेपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख, उपप्रमुख एवं अन्­य जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं सम्­मान समारोह का आयोजन बलिगांव पंचायत में किया गया। पंचायत समिति सदस्­या पूनम देवी के आवास पर ग्रामीण बैंक बलिगांव के परिसर में सेवानिवृत शाखा प्रबंधक उमेश कुमार विभू की अध्­यक्षता में मंगलवार को आयोजन हुआ।

सम्­मान समारोह में प्रखंड प्रमुख कालिन्­दी देवी उपप्रमुख सुन्­दर पटेल को स्­थानीय समिति सदस्­य पूनम देवी ने अंग वस्­त्र देकर सम्­मानित किया। सम्­मान समारोह में मुख्­य रूप से उपप्रमुख पति रामनाथ पटेल पूर्व मुखिया सुशील प्रसाद यादव, जिला पार्षद सदस्­य तारक चौधरी मुखिया संघ के प्रखंड अध्­यक्ष मुखिया ई. मनोज कुमार ¨सह, मनीष यादव, बबलू तिवारी, सुन्­देश्­वर पासवान,दिलीप कुमार, राज कुमार चौधरी, विनोद सहनी, विनोद साह, संतोष सहनी, पैक्­स अध्­यक्ष रामजी ¨सह सेवानिवृत शिक्षक चन्­देश्­वर प्रसाद ¨सह, भाजपा मंडल अध्­यक्ष अजबलाल साह, दिनेश साह, पंचायत समिति सदस्­य कन्हाइ ¨सह, कुमोद झा, सुरेश राय के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित मुखिया पंचायत समिति सदस्­य, वार्ड सदस्­य, सरपंच, आदि उपस्थित थे।

सेवानिवृत शाखा प्रबंधक उमेश कुमार विभु ने प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख को स्­मृति पत्र देकर सम्­मानित किया। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख को प्रखंड की समस्­याओं की ओर ध्­यान दिलाते हुए क्षेत्र के विकास के साथ ही उसमें पारदर्शिता लाने की अपील की। कई प्रतिनिधियों ने प्रखंड में व्­याप्त भ्रष्­टाचार पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए आरटीपीएस कार्यालय में अनियमितता एवं भ्रष्­टाचार पर अंकुश लगाने की मांग प्रमुख से की। प्रमुख कालिन्­दी देवी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रखंड व अंचल के साथ ही अन्­य कार्यालय में दलालों एवं बिचौलियों की एक नही चलेगी। सभी पदाधिकारी जनता का सीधा कार्य करेंगे अन्­यथा उनके विरूद्ध वरीय पदाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी