अपनी विशेष सजधज से दर्शकों को लुभाएगा सोनपुर रेलग्राम

ं कबिदुपुर।बिदुपुर थाना के पानापुर धर्मपुर स्थित ओएसिस स्कूल के निकट हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बीते शनिवार की देर रात में हाजीपुर से घर लौट रहे युवक की मोटर सायकिल अज्ञात अपराधियो द्वारा छिनतई कर ली गयी।हालांकि मोटर सायकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिदुपुर थाना के कुततुबपुर सैदपुर निवासी सन्तोष कुमार पिता मदन चौधरी द्वारा आरोप लगाया गया कि बीते शनिवार की देर रात को हाजीपुर से घर लौट रहे थे कि पानापुर धर्मपुर के निकट उनके मोटर सायकिल ग्लैमर बी आर 33 ए बी 5367 की चोरी कर ली गयी,वे बाइक लगाकर शौच करने चले गए थे।सूत्रों के मुताबिक सच्चाई कुछ और ही है।उक्त व्यक्ति से अपराधियो द्वारा हथियार के बल पर मोटर सायकिल की छिनतई कर ली गयी।उक्त स्थल के निकट पूर्व में भी कई घटनाये घट चुके है।यह स्थल अपराधियो का सुरक्षित स्थल माना जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:30 PM (IST)
अपनी विशेष सजधज से दर्शकों को लुभाएगा सोनपुर रेलग्राम
अपनी विशेष सजधज से दर्शकों को लुभाएगा सोनपुर रेलग्राम

वैशाली। इस बार भी दर्शकों को अपनी विशेष शैली और सजधज से लुभाएगा रेलवे का हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित रेलग्राम। रेलग्राम की इस प्रदर्शनी में एक तरफ जहां रेलवे के विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाए जा रहे हैं, वहीं रेलवे के इतिहास को दर्शाते रेल से जुड़ी अनेक दुर्लभ तस्वीरें दर्शक को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। इस प्रदर्शनी में  विशेष आकर्षण के केंद्र में होगा ट्वाय ट्रेन। इस रेलग्राम में आने वाले अधिकांश दर्शक अपने परिवार के साथ इस ट्वाय ट्रेन का इस बार भी लुत्फ उठाएंगे।

मालूम हो कि लगभग 15 दिन पहले सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सोनपुर के डीआरएम अतुल सिन्हा ने ट्रेन की विशेषताओं और आकर्षण पर प्रकाश डाला था। इस रेल ग्राम में यात्रियों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक शाम नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी