बिहार: वैशाली में भयंकर अगलगी, 80 से अधिक घर जलकर राख

बिहार के वैशाली में बीती रात भयंकर अगलगी की घटना हुई। इसमें 80 से अधिक घर जलकर राख हो गए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 08:50 PM (IST)
बिहार: वैशाली में भयंकर अगलगी, 80 से अधिक घर जलकर राख
बिहार: वैशाली में भयंकर अगलगी, 80 से अधिक घर जलकर राख

वैशाली [जेएनएन]। जिला के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर करारी पंचायत स्थित रहरिया टोला में अचानक आग लग गई। घटना में 80 सं अधिक घर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों  के अनुसार अगलगी में नकदी व जेवर आदि सामान सहित लाखों की  क्षति का अनुमान है।

मिली जानकारी के अनुसार अचानक देर रात गांव के कुछ घरों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों को बचाने के लिए शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाते-पाते 80 से अधिक घर राख हो गए। पूरी तरह जलने वाले घरों में रामजी पासवान ,पलटू पासवान, नीतीश पासवान, रामजन्म पासवान, सुबोध पासवान, रामभवन पासवान, रामप्रवेश पासवान, सुनील पासवान आदि के घर शामिल हैं।

घटना स्‍थल पर जुड़ावनपुर थाना और राघोपुर थाना की दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन जुड़ावनपुर की दमकल गाड़ी खराब होने की वजह से आग बुझाने में मदद नहीं कर पाई।

chat bot
आपका साथी