Move to Jagran APP

Bihar Farmers News: गर्मी ने बढ़ाई किसानों की चिंता! आम और लीची की फसलों को हो रहा भारी नुकसान

Bihar Farmers News भीषण गर्मी और लू की वजह से आम इंसान तो परेशान हैं ही पेड़-पौधे को भी नुकसान हो रहा है। गर्मी और तेज धूप से आम और लीची की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। हाल के सालों में लोग बड़े पैमाने पर बागवानी करते हुवे फलदार पौधों का बगीचा लगाया है। अब इस वजह से बगान मालिक परेशान हैं।

By Neeraj Kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 29 Apr 2024 04:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:53 PM (IST)
Bihar Farmers News: गर्मी ने बढ़ाई किसानों की चिंता! आम और लीची की फसलों को हो रहा भारी नुकसान

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार)। Bihar Farmers News कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं हिट वेब की वजह से पेड़-पौधों पर भी शामत आ गई है। गर्मी एवं तेज धूप की वजह से आम, लीची की फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है। बता दें कि हाल के वर्षों में क्षेत्र में लोग व्यापक पैमाने पर बागवानी करते हुवे फलदार पौधों का बगीचा लगाया है।

loksabha election banner

क्षेत्र के कदवा, नूनगरा, निझरा, कुम्हरी, महम्मदपुर, चांदपुर, भर्री सहित अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ में आम, लीची का बगीचा है।

दर्जनों किसान बागवानी के माध्यम से आर्थिक उपार्जन करते हैं। साल भर पौधों की देखभाल के बाद फसल के समय प्राकृतिक प्रकोप से बागवान परेशान नजर आ रहे हैं। मंजर के समय पुरबा हवा चलने के साथ वर्षा होने की वजह से नुकसान हुआ था।

किसानों ने क्या कुछ कहा 

उसके बाद बगीचों का स्प्रे कर बचे फल को बचाने में किसान लगे थे, लेकिन लगातार हिट वेब की वजह से आम का टिकोला व्यापक पैमाने पर झरने लगा है। वहीं, जमीन में नमी की कमी की वजह से भी टिकोला झरने की शिकायत हो रही है।

इस संबंध में बगीचा मालिक लखी चंद, शोभन दास, अरुण झा, अजय यादव सहित कई ने बताया कि लगातार धूप की वजह से आम लीची की फसलें प्रभावित हो रही है। पेड़ से झरते आम को देख बागवानों में मायूसी देखी जा रही है।

वहीं, इसे लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि गर्मी से फसलों को बचाने हेतु पटवन के साथ उचित प्रबंधन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री की जुबान फिसल गई...', PM Modi के इस बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी

पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.