भूकंप से वैशाली में किसी की नहीं हुयी मौत : श्रवण

जागरण संवाददाता, हाजीपुर वैशाली के प्रभारी सह बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलव

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 09:18 PM (IST)
भूकंप से वैशाली में किसी की नहीं हुयी मौत : श्रवण

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

वैशाली के प्रभारी सह बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को हाजीपुर में कहा कि वैशाली जिला इस मायने में खुशनसीब है कि यहां भूकंप के दौरान किसी की मौत नहीं हुयी। पूरे जिले से रिपोर्ट तलब की गयी थी, कहीं से भी किसी के मरने के संबंध में प्रतिवेदित नहीं किया गया है। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूकंप के दौरान 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुयी है। ऐसे लोगों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में कराया गया। इनमें छह को छोड़ सभी का इलाज कर अस्पताल से छोड़ दिया गया। सिर्फ छह लोगों को गंभीर रूप से चोटें आयी। ऐसे लोगों को सरकार एवं आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रत्येक घायल को 4300 रूपये के हिसाब से आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गयी है। मंत्री से जब यह जानने की कोशिश की गयी कि क्या भूकंप के दौरान दहशत में हार्ट अटैक से मरने वालों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी? इस पर मंत्री ने कहा कि सम्यक विचार के उपरांत इस पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल जो मापदंड तय है उसमें इस तरह की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी और उसके उपरांत जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी