सीपेज का पानी, मुश्किल में किसानी

सुपौल। कोसी के विकराल रूप ने तटबंध के अंदर के गावों में तबाही तो लाई ही है। तटबंध के ब

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 05:46 PM (IST)
सीपेज का पानी, मुश्किल में किसानी

सुपौल। कोसी के विकराल रूप ने तटबंध के अंदर के गावों में तबाही तो लाई ही है। तटबंध के बाहर के लोगों के लिए भी आफत बन गई है। पूर्वी कोसी तटबंध से सटे गावों में भी त्राहिमाम मचा दी है। रतनपुर पंचायत के पिपराही, बैजनाथपुर, भगवानपुर व सातेनपट्टी पंचायत के साहेवान तथा ढाढा गाव सहित तटबंध से सटे अन्य गावों में कोसी के सीपेज ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लगातार हो रही बारिश एवं कोसी के सीपेज से इन क्षेत्रों में भारी जलजमाव की स्थिति बन गई है। हालत ये है कि दर्जनों एकड़ धान की फसल पानी में डूबी हुई है। सड़कों की बात कौन करें लोगों के घर-आगन तक में पानी बह रहा है। रतनपुर पंचायत के पिपराही, बैजनाथपुर तथा भगवानपुर पंचायत के किसानों ने बताया कि उनकी दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल महीनों से डूबी हुई है। गाव की सड़कों पर जलजमाव के कारण चलना मुश्किल हो गया है। घर-आगन के चारों तरफ पानी फैला हुआ है। भगवानपुर पंचायत के कई स्कूलों तक पहुंचने में शिक्षक तथा विद्यार्थियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव तथा कीचड़ से सनी सड़क होकर स्कूल तक पहुंचना पड़ता है। कोसी के सीपेज से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की तरह यहा के किसानों को भी उचित मुआवजा तथा प्रभावित लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए यथा शीघ्र जरूरी कदम उठाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी