कोरोना से जंग जीतकर अब्दुल मजीद हुआ घर रवाना

जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना से जंग जीतकर अपने घर के लिए रवाना हुआ त्रिवेणीगंज डपर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 05:10 PM (IST)
कोरोना से जंग जीतकर अब्दुल मजीद हुआ घर रवाना
कोरोना से जंग जीतकर अब्दुल मजीद हुआ घर रवाना

जागरण संवाददाता, सुपौल : कोरोना से जंग जीतकर अपने घर के लिए रवाना हुआ त्रिवेणीगंज डपरखा का अब्दुल मजीद। अब्दुल मजीद महाराष्ट्र से त्रिवेणीगंज आया था जिसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सुपौल जिले में वह पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जिला मुख्यालय के जीएनएम एएनएम स्कूल सुखपुर में कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया था। उसकी दूसरी सैंपलिग की रिपोर्ट निगेटिव आई और स्वास्थ्य विभाग ने उसे घर भेजने का फैसला कर लिया। शनिवार को अब्दुल मजीद को सुखपुर स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर एंबुलेंस से घर के लिए रवाना किया गया। घर के लिए रवाना होने से पूर्व उसने कहा कि जब उसे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है तो दो-तीन दिन उसके परेशानी से बीते। कितु उसने आत्मबल के बूते कोरोना को हराने का संकल्प लिया और उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। केयर सेंटर से विदाई के समय उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। ईद के मौके पर वह संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच रहा है और घरवालों के साथ मिलकर ईद की खुशी मनाएगा। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल के डीपीएम बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि सुखपुर स्थित केयर सेंटर में कार्यरत सभी कर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि अब्दुल मजीद की रिपोर्ट निगेटिव आई। कहा कि केयर सेंटर में कार्यरत मेजर डॉ. शशिभूषण, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. सचिन, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. शेखर प्रसाद, डॉ. अजय सिंह, डॉ. संजीदा प्रवीण, हरिवंश कुमार सिंह, कुलानंद झा, मु. जकारिया आदि दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उन लोगों की मेहनत रंग ला रही है।स्वास्थ्य प्रबंधक ने आशा जताया कि हम सौ फीसद सफलता अर्जित करेंगे और सभी पॉजिटिव को स्वस्थ करेंगे और निगेटिव रिपोर्ट लाकर ही दम लेंगे। विदाई के समय केयर सेंटर का माहौल उत्सव सा दिख रहा था।

chat bot
आपका साथी