पशु चोरी की घटनाओं को लेकर फूटा गुस्सा, घंटों किया सड़क जाम

शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी अपने 10 स्वयंसेवक की सूची के साथ थाना आएंगे। डीजे संचालक के साथ भी बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। समिति सदस्यों ने प्रशासन को अपने स्तर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पूजा करने व प्रतिमा विसर्जन करने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 05:56 PM (IST)
पशु चोरी की घटनाओं को लेकर 
फूटा गुस्सा, घंटों किया सड़क जाम
पशु चोरी की घटनाओं को लेकर फूटा गुस्सा, घंटों किया सड़क जाम

सुपौल। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं समेत वाहन चेकिग के नाम पर हो रही अवैध वसूली व अन्य मामलों को लेकर रतनपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर गया।

आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध एनएच 106 को रतनपुर थाने के सामने जाम कर दिया। इस दौरान बांस-बल्ली लगाकर एनएच अवरुद्ध कर दिया। साथ ही सड़क पर टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। करीब ढाई घंटे तक रोड जाम रहने से रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालक इधर-उधर से निकलते दिखे। जाम स्थल पर मौजूद रतनपुर पंचायत के बायसी-चकला के लोगों ने बताया कि विगत कुछ माह से पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से यहां के लोग भयभीत हैं। आए दिन बायसी चकला से भैंस की चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस न तो गश्त करती है और न ही शिकायत करने पर कोई कार्रवाई होती है। साथ ही वाहन चेकिग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। लोगों को बेवजह तंग किया जाता है। जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक रतनपुर थानाध्यक्ष का मनमानी बंद नहीं होगी तब तक उनलोगों का विरोध जारी रहेगा। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि थानाध्यक्ष कभी भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, जिससे इनके प्रति खासा आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी के जल्द से जल्द यहां से तबादले की मांग भी की। जाम की सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंची करजाईन एवं रतनपुर थाना पुलिस ने लोगों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडलाधिकारी वीरपुर सुभाष कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सकारात्मक आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने का मुद्दा भी जोर-शोर से एसडीओ के समक्ष उठाया। इस पर एसडीओ ने कहा कि जनता की जो भी शिकायत है वह लिखित रूप में उन्हें दें इसके बाद उस पर कार्रवाई होगी। एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी