करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए असीम आस्था का प्रतीक है। इस मंदिर परिसर में अनुमानित 250 वर्षों से माता की पूजा-अर्चना हो रही है। माता की पूजा-अर्चना की शुरुआत कब और किसने की इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है। फिर भी भक्तों के आस्था का जनसैलाब यहां प्रत्येक दुर्गा पूजा में उमड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:31 PM (IST)
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमहा पंचायत के वार्ड नंबर 03 में शुक्रवार को बिजली करंट लगने से एक पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। जानकारी अनुसार शुक्रवार को कदमहा पंचायत के धावघाट गांव निवासी तुलसी साह अपने घर से महज 50 फीट की दूरी पर अपने धान के खेत के पास बांस देखने गया था। जहां बिजली का ट्रांसफर्मर लगा हुआ था और बांस का करची (टहनी) ट्रांसफर्मर में सटा हुआ था जिसे तुलसी साह नहीं देख पाये थे और जैसे ही उसने बांस को पकड़ा बांस में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित थी। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खेत में मृतक को गिरे देख ग्रामीणों ने उसके परिजन को सूचना दी और उसे ग्रामीणों के सहयोग से उसके घर लाया गया। घटना की सूचना पाते ही मरौना थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं नवरात्र के समय में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी