नामांकन को ले एसडीओ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

संवाद सहयोगी निर्मली (सुपौल) विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:11 AM (IST)
नामांकन को ले एसडीओ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
नामांकन को ले एसडीओ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपस्थित कर्मियों को विभिन्न राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र जमा लिए जाने के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिए। कहा कि नाम निर्देशन पत्र का प्रत्येक कॉलम अभ्यर्थी द्वारा भरा रहना चाहिए। अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक के क्रमांक का मिलान मतदाता सूची से किया जाना है। तत्पश्चात निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत चेक लिस्ट के अनुसार सभी कागजात उपलब्ध होना चाहिए। निर्वाची पदाधिकारी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए कई काउंटर एवं प्रत्येक कांटेक्ट पर उपस्थित कर्मी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की मूल बिदु पर समीक्षा किए जाने का भी निर्देश दिया। निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कर्मी को अपने काउंटर पर उपस्थित रहने की हिदायत भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दी गई। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता मु. नूरुल ऐन, अवर अनुमंडल पदाधिकारी मु. लतीफपुर रहमान, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राम विजय पंडित, कार्यालय सहायक राजेश कुमार, सरयू कुमार, रविशंकर प्रसाद, राजकिशोर, पंकज कुमार, त्रिलोकीनाथ झा, दयाशंकर मोची, जीवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी