भक्ति जागरण में मैथिली भजन पर मुग्ध हो उठे श्रोता

सुपौल। हुलास पंचायत स्थित दुर्गा महादेव स्थान परिसर में बुधवार की संध्या भक्ति जागरण सह सांस्कृि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 12:59 AM (IST)
भक्ति जागरण में मैथिली भजन पर मुग्ध हो उठे श्रोता
भक्ति जागरण में मैथिली भजन पर मुग्ध हो उठे श्रोता

सुपौल। हुलास पंचायत स्थित दुर्गा महादेव स्थान परिसर में बुधवार की संध्या भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल सुरेंद्र प्रसाद पांडेय, एसडीओ सुभाष कुमार, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोविन्द झा, मंदिर कमेटी के सचिव नरेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इससे पूर्व आचार्य पंडित धर्मेन्द्रनाथ मिश्र के स्वस्तिवाचन एवं मंत्रोच्चार से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। अपने संबोधन में जिला जज ने कहा कि मंदिर में बाबा भोलेनाथ के शिव¨लग की पुनस्र्थापना की गई है, यह देवाधिदेव महादेव का प्रांगण है। शिव बिना वस्त्र धारण किए एवं बिना भोजन किए भी जग का कल्याण करते हैं। लेकिन हम जैसे लोग सबकुछ ग्रहण करते हुए भी अपने समाज के लिए कुछ नही कर पा रहे हैं,जो अत्यंत ही खेद का विषय है। एसडीओ ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहाँ हर व्यक्ति गरीबी, अमीरी, भेदभाव भुलाकर एक जगह एकत्रित होते हैं। हमे एवं हमारे समाज के लोगों को हमेशा इसी तरह आपसी बैर, ईष्र्या को भुलाकर एक साथ मिल जुलकर रहना चाहिए। भक्ति जागरण के शुभारंभ के बाद मशहूर मैथिली गायक श्री कुंज बिहारी सहित उनकी टीम के सभी सदस्यों ने एक पर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। साथ ही उनके टीम के अन्य गायक, गायिकाओं ने विद्यापति के विभिन्न गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। मिथिलेश कुमार, रामबहादुर दास, ईश्वर कुमार, मनोज कुमार सहित गायक अलका कर्ण, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी, अपर्णा कुमारी की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शिव¨लग की पुनस्र्थापना के लिए 108 कन्याओं की कलशयात्रा निकली गई थी। उसके बाद विभिन्न विद्वानों के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ शिव¨लग की स्थापित किया गया। मौके पर मंदिर संरक्षक सह पूर्व जिलाधिकारी प्रभाकर झा, राजेश कुमार, भवेश कुमार, राजू कुमार झा, नरेंद्र ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य पंडित धर्मेन्द्रनाथ मिश्र ने किया।

chat bot
आपका साथी