पुल किनारे रेनकट हुआ बड़ा, घट सकती दुर्घटना

सुपौल। सदर प्रखंड के लौकहा पंचायत अंतर्गत झहुरा गांव के समीप तिलावे नदी पर बने पुल के किनारे एक बड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 05:32 PM (IST)
पुल किनारे रेनकट हुआ बड़ा, घट सकती दुर्घटना

सुपौल। सदर प्रखंड के लौकहा पंचायत अंतर्गत झहुरा गांव के समीप तिलावे नदी पर बने पुल के किनारे एक बड़ा रेनकट बन गया है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। रेनकट ऐसा है कि पुल के किनारे पर ही एक बड़ा गड्ढा बन गया है। मालूम हो कि इस पथ से रोज हजारों की संख्या में छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। वहीं सैकड़ों की संख्या में रोज श्रद्धालु हरदी मैया व बाबा सिंहेश्वर स्थान पूजा करने के लिए जाते-आते रहते हैं। अगर इस रेनकट की ओर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। स्थानीय लोग बेचू यादव, फुलेन्द्र यादव, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, लल्टू कुमार, प्रदीप कुमार, कलमदेव यादव, विवेक यादव, अशोक यादव, संतोष यादव ने कहा कि कई दिनों से पुल पर यह गड्ढा बना हुआ है। पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी व एसएच के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके जल्द समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी