डीपीओ आइसीडीएस ने रद किया सेविका का चयन

प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर किसानों को सिचाई व्यवस्था करने को लेकर सरकार द्वारा कृषक के हित के लिए निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन लिए गए। कनीय अभियंता नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर मुक्त बिजली कनेक्शन सिचाई करने के लिए आवेदन प्राप्त कर खेतों तक बिजली पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 12:03 AM (IST)
डीपीओ आइसीडीएस ने रद किया सेविका का चयन
डीपीओ आइसीडीएस ने रद किया सेविका का चयन

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के छिटही हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में चयनित सेविका बीबी अफसाना खातून का चयन रद्द कर दिया है।

अफसाना के चयन को चुनौती देते हुए उसी वार्ड के अभ्यर्थी शांति देवी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुपौल के यहां वाद दायर किया था। दायर वाद के आलोक में लंबी सुनवाई के बाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने पारित आदेश में बीबी अफसाना खातून के चयन को गलत करार दिया। अपने आदेश ज्ञापांक 566 में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा है कि अभ्यर्थी शांति देवी द्वारा मेधा क्रमांक सूची में पहले स्थान पर नाम रहने और चयन मार्गदर्शिका 2016 के सारे अहर्ताओं को पूरा करने के बाद भी उसका चयन नहीं करना संबंधित महिला पर्यवेक्षिका की गलत मंशा को दर्शाता है। आदेश में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अफसाना खातून को हटाते हुए उस जगह शांति देवी को शीघ्र चयन पत्र देने को कहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के ताजा आदेश से प्रखंड क्षेत्र के कुछ और अभ्यर्थियों में खलबली सी मच गई है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र में सेविका सहायिका चयन में भारी पैमाने पर धांधली हुई थी। प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद 15 चयनित सेविकाओं का चयन रद्द किया गया था। फिर उसके बाद कुछ और सेविकाओं का चयन रद्द हुआ। चयन प्रक्रिया में धांधली को लेकर इस प्रखंड क्षेत्र से और मामले जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहां लंबित है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी