महिला का पर्स ले भागा उचक्का, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज(सुपौल) अपने बच्चे के इलाज को पहुंची महिला से बाजार क्षेत्र बस स्टैंड के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 09:45 PM (IST)
महिला का पर्स ले भागा उचक्का, जांच में जुटी पुलिस
महिला का पर्स ले भागा उचक्का, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): अपने बच्चे के इलाज को पहुंची महिला से बाजार क्षेत्र बस स्टैंड के समीप एक होटल के नजदीक दिन-दहाड़े उचक्के ने पर्स उड़ा लिया। पीड़ित जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत की वार्ड नम्बर 6 निवासी विकास कुमार सिंह की पत्नी मेघना सिंह है। जानकारी अनुसार पीड़िता अपने दो साल के बच्चे के इलाज के लिए ऑटो से त्रिवेणीगंज बाजार पहुंची थी। बस स्टैंड के समीप ऑटो से उतरने के बाद ऑटो वाले को प्लास्टिक के थैले में रखे पर्स से पैसे निकालकर भाड़े का पैसा चुकता कर बाजार की ओर बढ़ी कि कुछ हीं फासलों के बाद उचक्के की शिकार हो गई। पीड़ित महिला ने बताया कि ऑटो से उतरने के बाद ऑटो वाले को भाड़े का पैसा देने के बाद किसी का फोन आने पर मैं उनसे मोबाइल पर बात करते करते बस स्टैंड से बा•ार की ओर बढ़ रही थी कि इसी बीच प्लास्टिक के थैले के फड़फड़ाने पर जब मैं अपने प्लास्टिक को देखी तो थैले में रखे पर्स को गायब पाई। प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से फटा हुआ पाया। उचक्के ने प्लास्टिक के थैले में रखे मेरे पर्स को निशाना बनाया। पर्स में करीब इक्कीस सौ रुपये नगद और कुछ जेवरात जिसे रिपेयरिग भी कराने के लिए साथ लाई थी सभी पर्स में थे। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता द्वारा थाना को दिए आवेदन के आधार पर तहकीकात शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी