प्रशिक्षण में बताए गए योग के टिप्स

जागरण संवाददाता, सुपौल: पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान कोर कमेटी जिला इकाई सुपौल की एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:20 AM (IST)
प्रशिक्षण में बताए गए योग के टिप्स
प्रशिक्षण में बताए गए योग के टिप्स

जागरण संवाददाता, सुपौल: पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान कोर कमेटी जिला इकाई सुपौल की एक बैठक शुक्रवार को जगदीश मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया। अध्यक्षता करते हुए जगदीश मंडल ने कहा कि सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल परिसर में 14 सितंबर से 8 अक्टूबर 2018 तक योग समिति के माध्यम से योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके आलोक में शनिवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन विद्यालय शिक्षक मानिकचंद यादव, ललन कुमार, जगदीश मंडल, सीताराम यादव, नारायण भगत, सपना जायसवाल, वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रथम दिन के शिविर में 8 प्रकार के प्राणायाम योग सूर्य नमस्कार समेत कई अन्य प्रकार के आसन के बारे में बताया गया।

chat bot
आपका साथी