लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने दिए मास्टर ट्रेनरों को टिप्स

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:52 AM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने दिए मास्टर ट्रेनरों को टिप्स
लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने दिए मास्टर ट्रेनरों को टिप्स

सीतामढ़ी । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने बताया कि इस बार इवीएम के साथ वीवीपैट भी रहेगा। इसके जरिए वोटर ने किसे वोट किया है, इसकी जानकारी स्क्रीन पर मिलेगी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार व इवीएम सेल के पदाधिकारी मनीष कुमार की देखरेख में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसएन झा ने वीवीपैट को बीयू व सीयू से जोड़ने की जानकारी दी। मौके पर उप निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार, डीपीआरओ परिमल कुूमार, आलोक कुमार, जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रणय कुमार, राजेश कुमार झा, राकेश कुमार, पंकज कुमार झा, अंजुम रेजा, गुलाब कुमार व पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी