नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लचका पर बढ़ा दबाव

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। इसके कारण पुपरी-सुरसंड और चोरौत जाने वाली सड़क में बुढ़नद नदी में बना डायवर्सन पर पानी चढ़ने और उसके दबाव से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 01:04 AM (IST)
नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लचका पर बढ़ा दबाव
नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लचका पर बढ़ा दबाव

सीतामढ़ी। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। इसके कारण पुपरी-सुरसंड और चोरौत जाने वाली सड़क में बुढ़नद नदी में बना डायवर्सन पर पानी चढ़ने और उसके दबाव से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ने लगी है। मालूम हो कि वर्षो से जर्जर बुढ़नद नदी के पुल के बगल में नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा नदी की पेटी में डायवर्सन का निर्माण कर आवागमन चालू रखा गया है। इधर, पिछले दिनों हुई जमकर बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। इस परेशानी के कारण लोग सड़क निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के मंथर गति कार्य पर नाराजगी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी