सूबे की हर पंचायत में खुलेगा कृषि कार्यालय : मंत्री

सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे की सभी 8405 पंचायतों में कृषि कार्यालय की स्थापना की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 01:31 AM (IST)
सूबे की हर पंचायत में खुलेगा कृषि कार्यालय : मंत्री
सूबे की हर पंचायत में खुलेगा कृषि कार्यालय : मंत्री

सीतामढ़ी । सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे की सभी 8405 पंचायतों में कृषि कार्यालय की स्थापना की जाएगी। किसानों को कृषि कार्य के लिए भटकना नहीं होगा। उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही दूर किया जाएगा। इसके तहत बिहार देश का पहला राज्य बनेगा जहां हर पंचायत में कृषि कार्यालय होगा। मंत्री बुधवार को मुरादपुर स्थित कृषि प्रक्षेत्र में नवनिर्मित संयुक्त किसान भवन का उदघाटन करने के बाद आयोजित रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है। बदलते परिवेश में आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धति से ही किसानों को अधिक उत्पादन मिलेगा। सूबे की सरकार कृषि को क्रांति बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार का मकसद किसानों का आय दोगुना बढ़ाना है। कहा कि सरकार कृषि यंत्रीकरण के तहत 72 यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इसके लिए विभाग को अब तक करीब 52 हजार आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके है। विभाग द्वारा सभी आवेदन का निष्पादन रबी की बुआई से पहले कर लिया जाएगा। ली जाएगी। सरकार के प्रयासों से ही साल 2012 में चावल, 2013 में गेहूं व साल 2016 में मक्का उत्पादन के क्षेत्र में बिहार देश में अव्वल रहा। कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है, इसकी 89 फीसदी आबादी गांव में रहती है और 76 फीसदी लोग खेती पर निर्भर है। मंत्री ने कहा कि इस बार हथिया नक्षत्र की बेरुखी के चलते खेती प्रभावित हुई है। इसके लिए प्रथम चरण में जांच कर सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। तीन आधार पर जांच के उपरांत ही सुखाग्रस्त घोषित किया जाना है। उन्होंने किसानों से खेती के साथ ही समृद्धि के लिए पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, सब्जी, फूल की खेती और मधुमक्खी पालन पर भी ध्यान देने की अपील की। मौके पर मौजूद सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि सीतामढ़ी के किसान मेहनती है। वह कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाए। सांसद ने किसानों को आश्वस्त किया कि अब उनके खेतों के लिए बिजली विभाग अलग से फीडर बना कर बिजली आपूर्ति करेगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र नाथ ने किसानों से खेती के लिए श्रीविधि व जीरोटिलेज तकनीक अपनाने की अपील की। उन्होंने किसान सलाहकार व समन्वयकों को इस तकनीक की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने कहा कि अगर किसान खुशहाल नही होंगे तो कोई भी खुश नहीं होगा। हमारे थाली में उनके मेहनत से ही खाना पहुंचते हैं। उन्होंने युवाओं से खेती करने की अपील की। मौके पर विधायक गायत्री देवी, सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, डीएओ आरके राय, एनके दास, अमर ¨सह, सुबोध कुमार ¨सह, प्रो. उमेश चंद्र झा, अर्पणा शर्मा, अजय कुमार ठाकुर, प्रियरंजन सुमन, संजय यादव, आग्नेय कुमार, चुनचुन ¨सह, ¨प्रस तिवारी, सुनील नायक व नंदकिशोर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी