चोरौत में 426 बोतल शराब बरामद, फरार धंधेबाजों पर प्राथमिकी

सीतामढ़ी। चोरौत थाना क्षेत्र की भंटाबारी पंचायत के झंडा चौक के पास संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:53 PM (IST)
चोरौत में 426 बोतल शराब बरामद, फरार धंधेबाजों पर प्राथमिकी
चोरौत में 426 बोतल शराब बरामद, फरार धंधेबाजों पर प्राथमिकी

सीतामढ़ी। चोरौत थाना क्षेत्र की भंटाबारी पंचायत के झंडा चौक के पास संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार बोरा लादकर आ रहे थे जो पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। दो बोरा फेंककर बाइक सवार भाग निकले। तलाशी में उसमें से नेपाल निर्मित 426 बोतल देसी शराब निकली। स्थानीय चौकीदार ने बताया कि भागा हुआ धंधेबाज बसोतरा गांव के वार्ड 07 के किशुन राय का पुत्र पंकज राय एवं दिनेश राय का पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में चिह्नित किया गया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शराब जब्त कर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जैकेट में छुपाकर ले जा रहे 13 लीटर शराब के साथ युवक धराया नानपुर। वाहन चेकिग के दौरान सोमवार को पुलिस ने एक युवक को 13 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान मझौर पंचायत के ठीकहा गांव निवासी स्व. पलट राम के पुत्र इंदेसर राम के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि मझौर एवं बहेरा जाहिदपुर गांव में वाहन चेंकिग अभियान के समय सूचना मिली कि एक व्यक्ति जैकेट में शराब छुपाकर बेच रहा है। पुलिस वहां पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान युवक के जैकेट में छिपा कर रखा एक-एक लीटर बोतल में 13 लीटर देसी शराब बरामद की गई। मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 15 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार सीतामढ़ी। नगर थाना प्रभारी विकास कुमार राय ने शहर के मिरचाईपट्टी वार्ड 9 में छापेमारी कर एक नाश्ता की दुकान से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मिर्चापट्टी वार्ड 9 निवासी विजय कुमार चौधरी के रूप में की गई। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी