पूर्व मंत्री ने किया भ्रमण, सूनी लोगों की समस्याएं

पुपरी (सीतामढ़ी), संस : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक शाहिद अली खां ने बौरा बाजितपुर पंचायत का भ्रम

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 05:30 AM (IST)
पूर्व मंत्री ने किया भ्रमण, सूनी लोगों की समस्याएं

पुपरी (सीतामढ़ी), संस : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक शाहिद अली खां ने बौरा बाजितपुर पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को मांग पर उन्होंने गंगापट्टी घाट पहुंचे। जहां पुल निर्माण नहीं होने के कारण उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए। पूर्व मंत्री ने पंचायत के मुखिया द्वारा आवागमन के लिए बनाए गए चचरी पुल का भी निरीक्षण किया। बौरा, गंगापट्टी बौरा, गंगापट्टी, विक्रमपुर, रामपुर पचासी, गंगवारा, राम खेतारी सहित आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पुल निर्माण की मांग की। लोगों का कहना था कि बाढ़, बरसात के छह माह लोगों की जिंदगी दाव पर लगी रहती है। वर्षो से लोग इस घाट पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे है लेकिन किसी ने अब तक सुध नहीं ली है। मुखिया विजय ठाकुर ने विधायक को इलाके की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। कहा कि गंगापट्टी घाट पर पुल निर्माण होने से इलाके के लोगों को 12 किमी घुमकर अनुमंडल मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इतना ही नहीं यहां से सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा के लिए सीधा संपर्क हो जाएगा। मुखिया ने कहा कि पुल के बगैर पंचायत का विकास अवरुद्ध है। वहीं लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है। लोगों की समस्या पर पूर्व मंत्री ने निकट भविष्य में इस दिशा में उचित पहल व निदान का भरोसा दिलाया। मौके पर राम श्रेष्ठ ठाकुर, राम स्नेही पांडेय, असरफ अली मुन्ना, जागेश्वर राम व सोनू मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी