मजदूरों की समस्या को होगा आंदोलन

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:42 AM (IST)
मजदूरों की समस्या को होगा आंदोलन

- जिला खेत मजदूर यूनियन की बैठक में लिए गए कई निर्णय

- 23 सितम्बर को अनुमंडल कार्यालय पर महाधरना का एलान

पुपरी (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : जिला खेत मजदूर यूनियन की बैठक इंदल दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें नवल किशोर राउत ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं और उनके अधिकार के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। कहा कि दिन-रात खेतों में मेहनत कर दुनिया के लिए अनाज पैदा करने वाले खेत मजदूर आजादी के दशकों बाद भी बदहाल हैं। उनके अच्छे दिन कब आएंगे इसका जबाब आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया। मेहनतकश के संघर्ष से बनी कल्याणकारी योजनाएं कानूनी भ्रष्टाचार में डूबी हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड, भूमिहीन को 15 डिसमिल बसने के लिए जमीन, एक एकड़ जोत की जमीन, 55 वर्ष के मजदूर को तीन हजार मासिक पेंशन, बाढ़, सुखाड़ व बिजली का स्थायी निदान, इंदिरा आवास की राशि तीन लाख करने, पेंशन से बीपीएल की बाध्यता समाप्त करने, मनरेगा, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन व जन वितरण प्रणाली में लूट - खसोट बंद करने को लेकर 23 सितम्बर को अनुमंडल कार्यालय पर महा धरना दिया जाएगा। मौके पर सोने लाल पासवान, सीताराम दास, अब्दुल मजीद, राज किशोर मुखिया, शनिचर मुखिया, अकलु राय, श्रवण पासवान, सुमित्रा देवी, पियरीया देवी, सीता देवी, तेतरी देवी, शैल देवी व पार्वती देवी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी