रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का जलवा

शेखपुरा। मंगलवार को जिला आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी जानदार प्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 04:53 PM (IST)
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का जलवा
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का जलवा

शेखपुरा। मंगलवार को जिला आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी जानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन ने शेखपुरा जिला के 25 वें स्थापना दिवस पर किया था। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह खत्म होने के बाद परेड ग्राउंड स्थित मुख्य मंच पर ही स्कूली बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला भर के चु¨नदा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ कुछ स्वतंत्र संस्था तथा कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। बाद में इन स्कूली बच्चों को जिला प्रशासन ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में अलग-अलग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मारिया आश्रम स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर के आकर्षक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। छोटी-छोटी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने दर्शकों की तालियां बटोरी। लगभग दो घंटे तक चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला भर के डेढ़ दर्जन स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें ़िफल्मी गाने पर नृत्य से लेकर भोजपुरी,कजरी,लोकगीत की भी प्रस्तुति स्कूली कलाकारों ने दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में एसएडीएन,संस्कार पब्लिक स्कूल,संत कोलंबस,केजीबी सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।   

chat bot
आपका साथी