Move to Jagran APP

अनीसाबाद से दीदारगंज तक एक हजार करोड़ से बनेगी एलिवेटेड सड़क- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं। वे 10 मई को नामांकन करेंगे। वकीलों को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा कि देश में तीन तलाक को समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद-370 से मुक्ति मिली। उनके कानून मंत्री रहते ऐसा हुआ। कांग्रेस और वाम दलों के लोग सुप्रीम कोर्ट में रामलला केस पर सुनवाई नहीं होने देना चाहते थे।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 08 May 2024 09:19 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 09:19 PM (IST)
अनीसाबाद से दीदारगंज तक एक हजार करोड़ से बनेगी एलिवेटेड सड़क- रविशंकर प्रसाद

राज्य ब्यूरो, पटना। Anisabad Didarganj Elevated Road पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में कहा कि अनीसाबाद से दीदारगंज तक एक हजार करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी। इसका डीपीआर तैयार हो गया है।

loksabha election banner

रविशंकर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं। वे 10 मई को नामांकन करेंगे। वकीलों को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा कि देश में तीन तलाक को समाप्त किया गया।

'कांग्रेस के लोग रामलला केस पर सुनवाई नहीं होने देना चाहते थे'

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद-370 से मुक्ति मिली। उनके कानून मंत्री रहते ऐसा हुआ। कांग्रेस और वाम दलों के लोग सुप्रीम कोर्ट में रामलला केस पर सुनवाई नहीं होने देना चाहते थे।

'वकीलों का दायित्व बढ़ा है'

बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि वकीलों का दायित्व बढ़ा है। उनका समय कीमती होता है, फिर भी वे घर से बाहर निकलें और मतदान अवश्य करें। दूसरे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी पार्टियां अनुसूचित जाति का अधिकार छीनने का प्रयास कर रही हैं।

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता विंध्याचल राय, पूर्व विधि प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश कुमार पांडेय, केंद्र सरकार के एडिशनल सालिसिटर जनरल डा. केएन सिंह आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari: 'कोई माई का लाल...', गिरिराज के सामने खुलकर बोले गडकरी; हिंदू-मुस्लिम तक पहुंची बात

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य सिर्फ मुखौटा हैं, असली चेहरा तो...', ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.