बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: मोटी रकम वसूल अभ्यार्थियों को करा रहे थे नकल, पुलिस जवान समेत तीन गिरफ्तार

शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्मा की सक्रियता से इस गैंग का खुलासा हुआ और बिहार पुलिस के जवान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल पर परीक्षा दे रहा एक अभ्यर्थी भी शामिल है।

By arbind kumarEdited By: Publish:Mon, 15 May 2023 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 15 May 2023 05:09 PM (IST)
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: मोटी रकम वसूल अभ्यार्थियों को करा रहे थे नकल, पुलिस जवान समेत तीन गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में साल्वर गैंग को प्रस्तुत करते एसपी कार्तिकेय के शर्मा।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: रविवार को संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है, जो अभ्यर्थियों से मोटी राशि लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रश्न के उत्तर लिखवाते थे।

शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्मा की सक्रियता से इस गैंग का खुलासा हुआ और बिहार पुलिस के जवान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल पर परीक्षा दे रहा एक अभ्यर्थी भी शामिल है।

एसपी ने सोमवार को प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी देते हुए इस गिरोह में 20 से 25 लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया है। गिरफ्तार लोगों में संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा पर परीक्षा दे रहे अभ्यार्थी शंकर कुमार, नवादा जिला का निवासी व गया में पदस्थापित बिहार पुलिस का जवान सुजीत कुमार और परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्न हल कर रहा नवादा जिला के बहेरा निवासी अमर कुमार शामिल हैं। इनके पास से वॉकी टॉकी फोन, 35 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और परीक्षा से जुड़े कई कागजात भी जब्त किए गए हैं।

ऐसे खुला गिरोह का राज

रविवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर मध निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई। इसमें शेखपुरा कलेक्ट्रेट से सटे निजी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा केंद्र था। एसपी ने बताया, परीक्षा के दौरान सूचना मिली कि इस परीक्षा केंद्र के बाहर एक युवक वॉकी टॉकी फोन रखे हुए है और उससे बातचीत कर रहा है।

पुलिस भेजकर इस युवक को मौके से हिरासत में लिया, जिसकी पहचान नवादा जिला के बहेरा गांव निवासी अमर कुमार के रूप में हुई। पूछताछ करने पर पता चला कि संस्कार पब्लिक स्कूल के भीतर परीक्षा दे रहे एक अभ्यार्थी को यह बाहर से वॉकी टॉकी के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर लिखवा रहा है।

बिना देर किए केंद्र से इस अभ्यर्थी को भी हिरासत में लिया गया,जिसकी पहचान शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना के रहींचा गांव निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई। इन दोनों के पास से वॉकी टॉकी फोन तथा उसके भीतरी उपकरण के साथ कागजात भी बरामद किए गए। दोनों से पूछताछ के बाद इस गिरोह एक किंगपिन सुजीत कुमार के बारे में जानकारी मिली,जिसे नवादा जिला के नारदीगंज थाना के बहुआरा गांव से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में जानकारी हुई कि सुजीत कुमार गया जिला में बिहार पुलिस बल के जवान के रूप में कार्यरत है और इसने ने सॉल्वर गैंग तैयार करके यह काम किया है। सुजीत के पास से परीक्षा के दौरान बाकी-टाकी प्रयोग करने के वीडियो और मोबाइल फोन में प्रश्न पत्र भी मिला।  

chat bot
आपका साथी