आशा व वैक्सीन कुरियर ने अस्पताल में जड़ा ताला, जमकर की नारेबाजी

रहुई : आशा कार्यकर्ताओं व वैक्सीन कुरियर संघ ने बुधवार को अस्पताल गेट बंद कर अपनी मांगों को लेकर धरन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:15 PM (IST)
आशा व वैक्सीन कुरियर ने अस्पताल में जड़ा ताला, जमकर की नारेबाजी
आशा व वैक्सीन कुरियर ने अस्पताल में जड़ा ताला, जमकर की नारेबाजी

रहुई : आशा कार्यकर्ताओं व वैक्सीन कुरियर संघ ने बुधवार को अस्पताल गेट बंद कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रहुई पीएचसी का ओपीडी सेवा बंद कर दी। इस कारण दर्जन भर से अधिक मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। प्रदर्शन के दौरान आशा व कुरियर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें सरकार से कोई प्रोत्साहन राशि नहीं, 18 हजार मानदेय चाहिए। कार्यकर्ता सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित कई मांग कर रहे थे। आशा कार्यकर्ता रेखा कुमारी, धर्मशीला कुमारी, जुली कुमारी, सुनीता कुमारी, मिनता कुमारी, अनिता कुमारी, रूबी कुमारी, उषा कुमारी, ममता कुमारी ने बताया कि आशा फैसिलेटरों के पद पर नियुक्त लोगों को सिर्फ क्षेत्र भ्रमण का यात्रा व्यय दिया जाता है कोई मासिक परिश्रमिक नहीं दिया जाता जाता है। हमलोग रात-दिन मेहनत करते है। लेकिन कोई मानदेय सरकार नहीं देती है। वहीं वैक्सीन कुरियर संघ के कार्यकर्ता विजय रविदास, छोटे लाल, राजीव कुमार, मिथलेश कुमार, मिथलेश रविदास, धर्मवीर प्रसाद, संजय रविदास ने भी अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को जमकर कोसा और मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया।

....................

हिलसा में भी वैक्सीन कुरियरों की हड़ताल जारी

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित वैक्सीन कुरियर संघर्ष समिति की आठ सूत्री मांगों को लेकर हिलसा में भी हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण बच्चों के टीकाकरण अभियान पूरी तरह से प्रभावित रहा। हड़ताल में मुकेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, ¨बदु पासवान, मुन्ना कुमार, मदन कुमार, अजीत प्रसाद, शत्रुध्न पांडेय, रंजीत चौधरी, अर¨वद प्रसाद, रीना कुमारी, जयप्रकाश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार पंडित, रविन्द्र पासवान, राजकिशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, नंदलाल पासवान आदि शामिल थे।

-------------------- इस्लामपुर पीएचसी में काटा बवाल, कर्मियों को बाहर निकाल जड़ा ताला संवाद सूत्र, इस्लामपुर : बिहार राज्य आशा संघ के आह्वान पर आशा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में पीएचसी के समक्ष बवाल काटा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल में डटे रहने के कारण बुधवार को टीकाकरण का कार्य बाधित रहा। रजिस्टेशन रुम सहित कई कमरों में ताला बंद कर मेन गेट पर प्रदर्शन किया। आशा के विरोध के कारण पीएचसी में तैनात कर्मी को कार्य ठप कर बाहर निकलना पड़ा। आशाकर्मी संघ के अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने बताया कि बंध्याकरण, टीकाकरण से लेकर प्रसव तक का कार्य करते हैं, फिर भी सरकार हमलोगों के साथ अनदेखी कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा।

----------------------- 18 हजार मानदेय पर अड़े रहे वैक्सीन कुरियर संवाद सूत्र, नूरसराय : स्वास्थ्य विभाग का संकट थमने के बजाय बढ़ती जा रही है। आशा आंगनबाड़ी के बाद अब वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने भी काम से साफ इंकार कर दिया है। इन लोगों के हड़ताल पर जाने से टीकाकरण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नूरसराय पीएचसी में बुधवार को कुरियर वैक्सीन समिति के बैनर तले अस्पताल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन दिया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि वर्षों से हमलोग अस्पताल में कुरियर का काम कर रहे हैं पर मजदूरों के बराबर भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सरकार हम लोगों का शोषण कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश कुमार, संतोष कुमार, मनोहर पासवान, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार सहित वैक्सीन कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हम सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी