नारकीय बन गई मकसूदपुर कररिया की सड़क

शिवहर। एक ओर जहां कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई पर बल दिया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:17 AM (IST)
नारकीय बन गई मकसूदपुर कररिया की सड़क
नारकीय बन गई मकसूदपुर कररिया की सड़क

शिवहर। एक ओर जहां कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई पर बल दिया जा रहा। शहर से लेकर गांव तक सैनिटाइजेशन की बात की जा रही। वहीं प्रखंड के मकसूदपुर कररिया वार्ड 11 के वासी नारकीय जीवन जी रहे। हल्की बारिश में भी उक्त सड़क का जलमग्न हो जाना आम बात है। वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को यह काफी परेशानी हो रही है। आसपास के उमेश झा, विदेश्वर साह, दिनेश साह, सीतांबर झा, नवीन झा दिनेश राय सहित अन्य ने बताया कि आज एक तरफ कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही साथ ही अन्य जरूरी निर्देश दिए जा रहे। वहीं दूसरी ओर यहां हफ्तों गंदे पानी का जमाव रहता है। आने जाने वालों को चर्मरोग का शिकार होना पड़ रहा। दूषित पानी से निकले दुर्गंध से लोगों मे संक्रमणजनित रोग फैलने का अंदेशा है। इस विकट समस्या की ओर जिला प्रशासन या संबंधित विभाग की नजर नहीं है। स्थिति ऐसी है कि जलमग्न सड़क किनारे बसे लोग सही से भोजन नहीं कर पा रहे और न ही घर से निकलने की स्थिति है। नतीजतन लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। अगर यही हाल रहा तो आजिज ग्रामीणों को समस्या समाधान के लिए विरोधस्वरूप सड़क पर उतरने की मजबूरी होगी। वर्जन: समस्या सचमुच चितनीय है। मुझे भी उस होकर आने जाने का मौका मिलता है। दरअसल उक्त सड़क आरडब्ल्यूडी के अधीन है। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में भी है। सड़क निर्माण के लिए आरडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। महज एक महीने में उक्त सड़क बनने जा रही।

--रूपेश कुमार सिंह,

प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, डुमरी कटसरी।

chat bot
आपका साथी