कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक

शिवहर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक मो. रेयाज अहमद की अध्यक्षता में शनिवार

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 12:14 AM (IST)
कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक

शिवहर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक मो. रेयाज अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। जिसमें विगत वर्ष के सुझाव एवं उस दिशा में किये गये प्रयास की समीक्षा की गई। वहीं आने वाले दिनों के लिए समिति सदस्यों का मंतव्य लिया गया। एवं उसके क्रियान्वयन की रूप रेखा तय की गयी। कार्यक्रम समन्वयक मो. नेयाज ने बताया कि विज्ञान केंद्र के संपर्क पथ परिसर के सौंदर्यीकरण, सहित किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराने पर विमर्श किया गया। वहीं विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को निकौनी के लिए पारंपरिक कृषि यंत्र खुरपी को नया रुप दिया गया है जिससे काम दोगुना आसान हो जाएगा। मौके पर राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक शिक्षा प्रसार डा. के के सिंह, नोडल अधिकारी डा. ब्रजेश शाही, एलडीएम प्रदीप कुमार, आरसेटी निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंहा, डीडीएम नाबार्ड आरपी सिंह,जिला पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी,एसबीआई शाखा प्रबंधक अनिल निश्चल, कृषि वैज्ञानिक, एवं दर्जनों किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी