इंदिरा आवास बनाओ मनरेगा से मजदूरी पाओ

शिवहर। इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ अब सरकार के द्वारा लाभुकों को मन

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 11:42 PM (IST)
इंदिरा आवास बनाओ मनरेगा से मजदूरी पाओ

शिवहर। इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ अब सरकार के द्वारा लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी का भी भुगतान किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर इस कार्य को लेकर कवायद प्रारंभ हो गई है। कार्यक्रम पदाधिकारी अरविन्द चन्द्र दास ने बताया कि वैसे लाभुक जो वित्तीय वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 में इंदिरा आवास का निर्माण का कार्य शुरू कर रहे हैं तो उन्हें अब मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। लाभुक के तीन माह में आवास के निर्माण किए जाने पर खाते के माध्यम से 15930 रुपये मनरेगा से भुगतान किया जाएगा। जिस लाभुक के पास जॉब कार्ड नही है, उसे रोजगार सेवक जॉब कार्ड उपलब्घ कराएंगे। अगर आवास का निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा, तब जिस लेबल तक निर्माण कार्य किया गया होगा, उस लेबल तक की मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा।

इंदिरा आवास सहायक तथा रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया। प्रखंड मुख्यालय से इंदिरा आवास लाभुकों की सूची प्राप्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी