एमडीएम का चावल ले जा रहे मजदूर को ग्रामीणों ने पकड़ा

सारण। मांझी प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बलेसरा में सफाई करने के बाद साईकिल पर ए

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 07:55 PM (IST)
एमडीएम का चावल ले जा रहे मजदूर को ग्रामीणों ने पकड़ा

सारण। मांझी प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बलेसरा में सफाई करने के बाद साईकिल पर एमडीएम का चावल लेकर जा रहे एक मजदूर को ग्रामीणों ने रास्ते में पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा उसे शौचालय की सफाई करने के लिए बुलाया गया था। काम समाप्त होने के बाद उसने मजदूरी मांगी तो चावल दे दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने विद्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि विद्यालय में एमडीएम हमेशा बच्चों को नही मिलता है। यहां काम के बदले मजदूरों को हमेशा एमडीएम का चावल मजदूरी में दिया जाता है। इस बीच जानकारी मिलने पर बीआरपी मनोज प्रसाद, प्रधानाध्यापक अनंतलाल ¨सह से बात करनी चाही तो वे जरूरी काम का बहाना बनाकर निकल गए। संकुल संचालक प्रभुनाथ राय ने भी फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई। लेकिन प्रधानाध्यापक से ठीक से बात नही हो सकी। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंचे दाउदपुर थाने के एसआई लक्ष्मेश्वर ¨सह ने भी ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। एमडीएम प्रभारी अवध बिहारी चौधरी ने फोन पर बताया कि क्षेत्रीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी