शहर में जाम और जलजमाव की समस्या बनी है नासूर

शहर में जलजमाव एवं जाम का स्थायी निदान करने वाले प्रतिनिधि ही हमारे एमलए होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:47 AM (IST)
शहर में जाम और जलजमाव की समस्या बनी है नासूर
शहर में जाम और जलजमाव की समस्या बनी है नासूर

छपरा। शहर में जलजमाव एवं जाम का स्थायी निदान के साथ छपरा को मॉडल टाउन बनाने वाली सरकार चाहिए। प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बाद भी प्रत्येक गली- मोहल्ले में जलजमाव सालों भर रहता है। खनुआ नाले की सफाई तक नहीं होती है। प्रभुनाथनगर, शक्तिनगर व उमानगर मोहल्ले में नाले का गंदा पानी पार करना लोगों की नियति हो गई है। भिखारी ठाकुर चौक से लेकर नेवाजी टोला तक जाम के कारण पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। डोरीगंज में इतना जाम रहता है कि इस रास्ते से लोगों ने पटना भी जाना छोड़ दिया है। इन समस्याओं से निजात दिलाने वाला भी हमारा प्रत्याशी होगा। ये बातें शुक्रवार को नगर पालिक चौक स्थित एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल कैंपस में दैनिक जागरण की चुनावी चौपाल में मदाताओं ने बेबाक तरीके से अपनी बातें रखीं।

दैनिक जागरण की चुनावी चौपाल में शामिल विजय कुमार, अमृत प्रियदर्शी, रबीना सिंह, सुजीत कुमार, उपेंद्र सिंह, संजेश कुमार रजक, सत्येंद्र चौधरी एवं प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कहा कि विकास कार्य से हमलोग प्रसन्न हैं, लेकिन महंगाई रोकने व रोजगार देने वाली योजना की जरूरत है।

बोले वोटर :

फोटो 23 सीपीआर 24

शहर से जलजमाव को खत्म करने वाली सरकार की जरूरत है। मोहल्ले के नली-गली को तुरंत बनाने की जरूरत है। इसलिए इस दिशा में प्रयास करने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है।

पार्वती कुमारी फोटो 23 सीपीआर 25

ऐसी सरकार की जरूरत है कि जो युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सके। विकास के साथ रोजगार भी चाहिए। तभी पालयन रुकेगा।

शशि कुमार सिंह फोटो 23 सीपीआर 26

शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है। 24 घंटे बिजली मिल रही है, विकास दिख रहा है। लेकिन गति बहुत धीमी है, जिससे बहुत कठिनाई हो रही है।

रीता पाल फोटो 23 सीपीआर 21

सरकार चौतरफा विकास कर रही है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है। ऐसा नहीं करने से उच्च शिक्षा में हम पिछड़ रहे हैं।

राकेश कुमार मिश्र फोटो 23 सीपीआर 22

वर्तमान में शिक्षा, रोजगार, व्यापार को बढ़ावा देनी वाली सरकार चाहिए। स्वास्थ्य सेवा में मूलभूत सुधार की जरूरत है। अस्तपाल में रेफर करने की आदत बदलने के लिए सरकार कार्य करे।

शशि प्रिया कुमारी फोटो 23 सीपीआर 23

स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने की जरूरत है। अस्पताल में विषय - विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार का व्यवस्था करने वाली सरकार की जरूरत है।

मितू कुमार

chat bot
आपका साथी